श्याम बाबा को अर्पित किया गया निशान भजन संध्या आज शाम को

img 20250310 0909538081111100976059841 Console Corptech
img 20250310 0909466168399990836441375 Console Corptech
img 20250310 0909503963785061547458937 Console Corptech

श्याम बाबा को अर्पित किया गया निशान भजन संध्या आज शाम को
चांपा । श्री श्याम बाबा मंदिर चांपा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव धूम –धाम से मनाया जा रहा है जिसके लिए मंदिर समिति ने तैयारी पूर्ण कर ली है जिसके तहत आज ग्यारस की सुबह 8 बजे राधा कृष्ण मंदिर से 62वीं श्याम निशान यात्रा का प्रारंभ गजेबाजे के साथ किया गया जिसमे यह शोभायात्रा नगर में विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर मोदी चौक पहुंची। मंदिर पहुंच कर सभी भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किया जिसके बाद सुबह 10 बजे से मंदिर परिसर में बाबा श्याम का दुग्धाभिषेक किया गया है ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250309 wa00013156355185206912657 Console Corptech

तो वही आज शाम को भजन संध्या  एक शाम  श्री खाटू वाले के नाम का आयोजन समिति द्वारा किया गया है जिसमें देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रांची की बिटिया तत्सा गुप्ता द्वारा श्याम महिमा का बखान अपनी सुमधुर वाणी से करेंगी यह कार्यक्रम श्याम मंदिर के पास श्री श्याम वाटिका, अनिल मोदी के निवास परिसर में रति 8 बजे से आयोजित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250310 0910275501029888480820012 Console Corptech

आज सुबह राधाकृष्ण मंदिर से निकली गई 62वीं निशान यात्रा में सभी नगर के भक्त जनों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई है।
सभी भक्त उक्त सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button