
चांपा। विगत दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा के महापुरुषों एवं अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष एवं अग्रज महाराजा अग्रसेन जी पर अभद्र टिप्पणी करी है। जिससे देश भर के अग्रवाल समाज आहात हो गया है। जिससे अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड चांपा के लोगो द्वारा चांपा सीडीओपी कार्यालय पहुंच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है।

आपको बता दे कि जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं अन्य महापुरुषों जैसे भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित टिपण्णी किये जाने के दुखी अग्रवाल समाज के लोग थाना चांपा स्थिति एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर इस पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन एसडीओपी यादूमणि सिदार को सौंपा है। साथ ही अग्रवाल समाज के अजय बंसल ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन ने उचित कार्यवाही की मांग करी है।
इस मामले को लेकर एसडीओपी यादूमणि सिदार ने कहा है कि अग्रवाल समाज के लोग मेरे कार्यालय पहुंचकर अग्रसेन जी एवं अन्य महापुरुषों जैसे भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले जौहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही हेतु आवेदन सौंपा है। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा सौंपे गए आवेदन में दर्शाए गए शब्द महोदय,
विषयांतर्गत निवेदन है की जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी महाराज एवं भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिपण्णी सार्वजनिक वीडियो के माध्यम से की गयी है, जिससे अग्रवाल समाज के करोड़ो लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है।
अतः श्रीमान से निवेदन है की उक्त अमर्यादित आचरण करने वाले तथा आपत्तिजनक बयान देने वाले व्यक्ति अमित बघेल पर अपराध दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही करने की कृप करेंगे।
भवदीय स्थानीय संस्थागण
अग्रवाल सेवा समिति,कोरबा रोड, चांपा




