अग्रवाल समाज के अग्रज अग्रसेन जी एवं अन्य महा पुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी करने से आहात अग्रवाल समाज के लोगों ने कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन

चांपा। विगत दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा के महापुरुषों एवं अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष एवं अग्रज महाराजा अग्रसेन जी पर अभद्र टिप्पणी करी है। जिससे देश भर के अग्रवाल समाज आहात हो गया है।  जिससे अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड चांपा के लोगो द्वारा चांपा सीडीओपी कार्यालय पहुंच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है। 

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251028 wa0665617875277916224095 Console Corptech

आपको बता दे कि  जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं अन्य महापुरुषों जैसे  भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित टिपण्णी किये जाने के दुखी अग्रवाल समाज के लोग थाना चांपा स्थिति एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर इस पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन एसडीओपी यादूमणि सिदार को सौंपा है। साथ ही अग्रवाल समाज के अजय बंसल ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन ने उचित कार्यवाही की मांग करी है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

इस मामले को लेकर एसडीओपी यादूमणि सिदार ने कहा है कि अग्रवाल समाज के लोग मेरे कार्यालय पहुंचकर अग्रसेन जी एवं अन्य महापुरुषों  जैसे भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले जौहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही हेतु आवेदन सौंपा है। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा सौंपे गए आवेदन में दर्शाए गए शब्द महोदय,

विषयांतर्गत निवेदन है की जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी महाराज एवं भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिपण्णी सार्वजनिक वीडियो के माध्यम से की गयी है, जिससे अग्रवाल समाज के करोड़ो लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है।

अतः श्रीमान से निवेदन है की उक्त अमर्यादित आचरण करने वाले तथा आपत्तिजनक बयान देने वाले व्यक्ति अमित बघेल पर अपराध दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही करने की कृप करेंगे।

भवदीय स्थानीय संस्थागण

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

अग्रवाल सेवा समिति,कोरबा रोड, चांपा

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button