श्रीकृष्णा हॉस्पिटल चांपा में डॉक्टर ने की छेड़ छाड़ , मामला आया सामने

श्री कृष्णा हॉस्पिटल चांपा में डॉक्टर ने की छेड़ छाड़ का मामला आया सामने

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


चांपा। यूं तो डॉक्टर को ही धरती का दूसरा भगवान माना जाता है तो वही उस दूसरे भगवान ने ही अपने पेशे के साथ खिलवाड़ करते हुए जांच में आए मरीज के साथ छेड़छाड़ कर नगर की शर्मसार कर दिया है। चांपा नगर में स्थापित हॉस्पिटल श्री कृष्णा हॉस्पिटल से निकल कर मामला प्रकाश में आया है जहां नगर में एक दंपति यहां हॉस्पिटल में अपनी जांच करवाने पहुंचे थे जिसके बाद इलाज की प्रक्रिया को पूर्ण कर जांच हेतु डॉक्टर के पास पहुंचे ही थे कि हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी देवांगन ने मरीज के साथ जांच में नाम पर आपत्तिजनक छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया जिसके बाद मरीज ने इस बात को अपने परिजनों को बताया तब तमाशा खड़ा हो गया । गुस्साए परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तबतक डॉक्टर हॉस्पिटल से गायब हो गया था । इस घटना के बाद से बाते आग की तरह बाजार में फैल गई जिसके बाद नगर के लोग भी हॉस्पिटल पहुंच कर हंगामा करने लगे तो वही इसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू में करने का प्रयास कर दोषी डॉक्टर के बारे में पूछताछ करने का कार्य जारी किया हुआ है।
जांच के लिए आय दंपति के साथ डॉक्टर द्वारा किए गए छेड़छाड़ के मामले में पूरे नगर में इसकी निंदा हो रही है। तो वही पुलिस श्री कृष्णा हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रमुख डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250330 131706684362813000002053 Console Corptech
img 20250330 131659555912545278704100 Console Corptech
img 20250330 1316374928622596922547810 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button