रफ्तार का कहर मचाने वाले टैक्टरों पर चांपा में पुलिसिया कार्यवाही लगातार जारी

तेज रफ्तार वाहनों पर चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
चेकिंग के दौरान 10 ट्रैक्टर को तेज रफ्तार चलाते पकड़ा गया
वाहन मालिक को समझाइश देकर चालानी कार्रवाई कर छोड़ा गया


    जांजगीर चांपा । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना चाम्पा क्षेत्र में मालवाहक वाहन जिसमें ट्रैक्टर,पिकअप के चालको द्वारा शहर में अत्यंत तेज रफ्तार से वाहन चलाने के संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी इसी क्रम मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला (भापुसे) के निर्देशानुशार  तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी (चांपा)  यदुमणि सिदार  के मार्गदर्शन मे  ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा  से एक टीम तेज रफ्तार वाहनों पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 10 वाहनों ट्रैक्टर को तेज रफ्तार चलाते पाया गया सभी वाहनों को थाना सुरक्षार्थ लाया गया तथा वाहन के स्वामी को बुलाकर शिकायत से अवगत कराया गया तथा ड्राइवर को वाहन नियंत्रित स्पीड में चलाने के संबंध में समझाइश दिया गया तथा वाहनों के कागजात को चेक किया गया एवं चालानी कार्यवाही किया गया
    
       थाना चांपा पुलिस टीम द्वारा तेज रफ्तार वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250408 wa00283594767641218959385 Console Corptech
img 20250408 wa00263481873693841838398 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button