
कमरीद गांव के समीप घर मे फांसी पर लटका मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, जांच में जुटी सारागांव पुलिस
जांजगीर-चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरीद जाटा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव घर के समीप सीढ़ी में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। और लोगो ने पुलिस को जानकारी दी गई, शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह की अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है।सूचना मिलते ही सारागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और लोगो से पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान प्रेमलाल पांडये पिता वाल्मीक पांडये 62 वर्ष के उमरिया मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई है। जो रेलवे में पेटी ठेकेदार का काम करता है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
“इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है फोरेंसिक की टीम भी विभिन्न पहलुओं पर साक्ष्य जुटा रही है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा,”
सावन सारथी
टीआई सारागांव




