वन विभाग की टीम गई तो गई थी कार्यवाही करने पर वही छलका बैठे जाम

img 20250618 wa00061870366622990736283 Console Corptech
जाम छलकाते वन विभाग के कर्मचारी
img 20250618 wa00086031027992256076385 Console Corptech
मौके पर थी इतनी अवैध लकड़ियां
img 20250618 wa00042004097387025533735 Console Corptech

वन विभाग के कर्मचारी खपरीडीह आरा मील के खिलाफ कार्यवाही करना छोड़ वहीं बैठ छलका रहे थे जाम

पत्रकारों को देख छुपाने लगे बोतल व ग्लास  से चल रही थी शराब पार्टी
जांजगीर चांपा
बम्हनीडीह एक तरफ पुरे देश मे एक पेड़ मां के नाम से पेड़ लगाए जा रहे हैं तो वहीं दुसरी ओर प्रतिबंधित पेड़ों की लगातार कटाई की जा रही है तो वहीं खपरीडीह स्थित आरा मील जांच करने के पहुंची वन विभाग की टिम जाम छलका रही थी जब इस बात की जानकारी पत्रकारों हुई तो पत्रकार वहां पहुंच तो वन विभाग की टिम शराब पी रही थी जब पत्रकार इसका विडियो बनाने लगे तो वन विभाग कि टिम बोतल ग्लास छुपाने लगी मिली जानकारी के अनुसार चाम्पा वन विभाग की टिम बम्हनीडीह खपरीडीह क्षेत्र के दौरे पर निकली थी पर खपरीडीह स्थित आरा मील में जांच करने के बजाय वहां बैठ कर जाम छलका रही है जब की खपरीडीह स्थित आरा मील में प्रतिबंधित लकड़ी का पुरा जकिया मौजूद हैं जिस पर वन विभाग की टिम कार्यवाही करना छोड़ के शराब पार्टी करने में व्यस्त नजर आई आप को बता दें की बम्हनीडीह क्षेत्र में इन दिनों हरे भरे पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई तेजी से चल रही जिस पर वन विभाग किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर पा रही है क्षेत्र में शासन द्वारा प्रतिबंधित अर्जुन के पेडो की कटाई तेजी से चल रही है और खपरीडीह सहित आस पास के आरा मील में चिराई कराई जा रही है जिस पर वन विभाग लगाम लगाने के बजाय आरा मील वाले के आगे नतमस्तक नजर आ रही है ।


सरकारी गाड़ी से जाम छलकाने पहुंचे थी वन विभाग की टिम

खपरीडीह के केसरवानी आरा मील में मंगलवार को करीब 12 बजे वन विभाग की पहुंची जहां वन विभाग की टिम आरा मील के अंदर संचालक के रुम में शराब पी रही थी व्यवस्था सुंदर पटेल ने बताया की टिम आई थी जिनके कहने पर मैने बेटे को बोल कर नास्ता की व्यवस्था की थी शराब वहां कौन लाया था इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है । आप को बता दें की शराब के साथ ही यहां वन विभाग की टिम के लिये चखना की भी व्यवस्था की गई थी जहां वन विभाग की टिम बड़े मजे से जाम छलका कर मजे कर रहे थे वन विभाग की टिम शराब पीने के लिये बकायदा सरकारी गाड़ी से खपरीडीह आरा मील पहुंची हुई थी।



खपरीडीह के आरा मील में भारी मात्रा में अर्जुन की लकड़ी मौजूद फिर भी कोई कार्यवाही नहीं

मिली जानकारी के अनुसार खपरीडीह के आरा मील में अर्जुन की लकड़ी भारी मात्रा में है पर उसके खिलाफ वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरह से वन विभाग और आरा मील संचालक के साठ गांठ से प्रतिबंधित पेड़ों को काट कर यहां चीरा जा रहा है जब की इस लकड़ी की कटाई पर शासन ने रोक लगा रखा है पर यहां तो वन विभाग के देख रेख में इस पेड़ों की कटाई कर चीरा जा रहा है और वन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी इस आरा मील में बैठ कर जाम छलका रहे हैं।

वर्जन
मामले की जांच कराई जा रही है मेडिकल के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी

हिमांशु डोंगरे
डी एफ ओ जांजगीर चांपा


वर्जन
नास्ता के लिए बोले थे तो व्यवस्था किया था शराब कौन लगाया इसकी जानकारी नहीं है

सुंदर पटेल व्यवस्था आरा मील खपरीडीह

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button