प्रदेश में पार्टी का गठन कर करेंगे सेवा

img 20250512 wa00636228567423240063387 Console Corptech
img 20250512 wa00624277920792816744456 Console Corptech

प्रदेश में पार्टी का गठन कर करेंगे सेवा

प्रदेश के जननेता दीपक दुबे ओंकार सिंह गहलोत कृष्ण भट्ट प्रेम प्रकाश साहू धनंजय रात्रें संजय सिंह अर्जुन राठौर घनश्याम चंद्रा बसंत बरेठ ने सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास आमजनों के हित पर पार्टी की स्थापना कल किया जा रहा है जिसका  उद्देश्य  शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल रोजगार बिजली की समुचित सुलभ व्यवस्था बनाना प्रदेश में रहने वाले हर एक व्यक्ति को समान अवसर मिल सके चाहे वह मजदूर, किसान और व्यापारी हो या सम्पन्न घर का ही क्यों न हो सभी को एक समान आगे बढ़ने के समान अवसर मिले इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की स्थापना कल माता शबरी की जन्म स्थान  प्रभु जगन्नाथ स्वामी के मूल जगह शिवरीनारायण में अपने समर्थकों के साथ बैठक करके किया जाएगा !


WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button