युवा समाजसेवी संजीव विश्वकर्मा बने बजरंग दल चांपा के नगर संयोजक

img 20251113 wa06113609488069419786726 Console Corptech

ब्रेकिंग न्यूज़ – चांपा

युवा समाजसेवी संजीव विश्वकर्मा बने बजरंग दल चांपा के नगर संयोजक

विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल में चांपा नगर संयोजक पद पर नई नियुक्ति की गई है। चांपा के युवा समाजसेवी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा को बजरंग दल का नगर संयोजक नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति 13 नवंबर 2025 को चांपा रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। कार्यक्रम में बजरंग दल के विभाग मंत्री विजय राठौर का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि—
“वर्तमान समय में हिंदुओं को जागरूक करने एवं धर्म की रक्षा के लिए बजरंग दल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाज में धर्म विरोधी शक्तियाँ हिंदुओं को भटकाकर देशविरोधी गतिविधियों में संलग्न कर समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे समय में बजरंग दल को हिंदू युवाओं को जोड़कर उन्हें धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना चाहिए।”

उद्बोधन के बाद श्री राठौर ने जिला सहमंत्री रवि धीवर एवं चांपा नगर अध्यक्ष कांतिभूषण राठौर की उपस्थिति में संजीव विश्वकर्मा के नाम की घोषणा की।

इस अवसर पर बजरंग दल, विहिप व विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button