चांपा कुदरी बैराज में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,

img 20250524 wa00052082184497084490547 Console Corptech
img 20250524 wa00074463171647600090843 Console Corptech

चांपा कुदरी बैराज में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



जांजगीर चांपा। चांपा क्षेत्र के हसदेव नदी के कुदरी बैराज में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चिराग साहू पिता हेमलाल साहू निवासी लालपुर थाना कोटा (बिलासपुर) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चिराग इन दिनों महुदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। शनिवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ कुदरी बैराज में नहाने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया।पुलिस  तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी।इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने लोगों से खास अपील की है कि इस प्रकार के नदी बैराज सहित अन्य जलाशयों में बिना सुरक्षा उपायों के न जाएं और बच्चों को अकेले नहाने न भेजें। क्योंकि इस तरह घटना कभी भी घटित हो सकती है

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250524 wa00063122615776471032167 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button