जुआ खेलते चांपा के 7 जुआरी चांपा पुलिस की गिरफ्त में, फड़ से जब्त हुई राशि

img 20251110 wa00526526122587766089270 Console Corptech
img 20251110 wa00515774364945756078449 Console Corptech

जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 10.11.25

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
  • जुआ फड़ में चाम्पा पुलिस टीम का छापेमारी
  • सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 07 जुआरियों को पकड़ा गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
  • जुआरियों के कब्जे से 56450/- रुपए नगद तथा ताश पत्ती किया गया जप्त जुआरियों नाम

1- दिनेश राठौर पिता बजरंग राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी कैलाश नगर, चाम्पा
2- सूरज ठाकुर पिता मुन्ना सिंह ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी कैलाश नगर, चाम्पा
3- बिंदेश्वर गोपाल पिता विश्वनाथ गोपाल उम्र 45 वर्ष निवासी बरपाली चौक चाम्पा
4- विक्रम पिता शिव कुमार सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी कचरा गोदाम, चाम्पा
5- संदीप उर्फ संजू यादव पिता त्रिभुवन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी बिजली ऑफिस के पास चाम्पा
6- रवि यादव पिता अजय यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बरपाली यादव मोहल्ला चाम्पा
7- निखिल कर्ष पिता शांतिलाल कर्ष उम्र 26 वर्ष निवासी जवाहरपारा चाम्पा

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

मामले का संक्षिप्त विवरण

इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में त्योहार के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में थाना चापा से एक टीम थाना क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कैलाश नगर में कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग रूपए पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम को आता देख जुआरी भगाने के फिराक में थे जिन्हें घेरा बंदी करके 07 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 56450/- रुपए तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया तथा सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उप निरीक्षक ऊमेंद्र मिश्रा, दादुरैया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह , आरक्षक आकाश कालोसिया, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण का विशेष योगदान रहा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button