भाजपा नेत्री के बेटे बेटी ने मिलकर पीआईएल कर्मचारी से की मारपीट सीसीटीवी कैमरे मे दिख रहा लड़की के हाथ में बेलचा फावड़ा

videoshot 20250530 154641670068101734464638 Console Corptech
videoshot 20250530 1546053584885699669720233 Console Corptech
videoshot 20250530 154704863908578482551195 Console Corptech
videoshot 20250530 154619306557938375827406 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

भाजपा नेत्री के बेटे बेटी ने मिलकर पीआईएल कर्मचारी से की मारपीट सीसीटीवी कैमरे मे दिख रहा लड़की के हाथ में बेलचा फावड़ा



चांपा । सीताराम गली मे बीते दिनों मामूली सी बात पर लक्ष्मी कांत राय और उसकी बहन ने मिलकर पीआईएल कर्मचारी शिव कुमार देवांगन पर बेलचा से हमला किया। हमला करने वाले दोनों भाई बहन भाजपा महिला नेता पूनम राय के बेटे बेटी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीताराम गली मे शिव कुमार देवांगन द्वारा अपनी जमीन पर बोर खुदवाने के लिए गली मे ट्रेक्टर मशीन लाया गया था उसी समय लक्ष्मीकांत राय अपनी बहन के साथ कार मे वहां पहुंचे चूंकि गली सकरी है इस कारण बिना ट्रेक्टर हटाए उनकी कार आगे नहीं जा सकती थी इसलिए उन्होंने शिव देवांगन से ट्रेक्टर को तुरंत हटाने की बात को लेकर बहसबाजी करने लगे और अचानक हाथापाई मे उतर आए हाथापाई होते देख शिव देवांगन की पत्नी और बेटे बीच बचाव करने पहुंचे तब तक लक्ष्मीकांत राय और उसकी बहन बहुत गुस्से में आ गए थे । लक्ष्मीकांत, शिव देवांगन के गले को अपने हाथों से दबोच लिया था और उसकी बहन बेलचा उठाकर शिव देवांगन को मारने लगी। यह सब पड़ोस के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। सीसी टीवी कैमरे मे आरोपी हाथों मे बेलचा पकड़े शिव देवांगन को मारते हुए स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस बीच अच्छा यह हुआ कि लोहे का बेलचा शिव देवांगन के सिर पर न पड़ कर उसके पैरों पर पड़ी। अगर बेलचा सिर पड़ती तो शिव देवांगन की जान भी जा सकती थी। शिव देवांगन हार्ट का मरीज है वह इस घटना से घबरा गया और थोड़ी देर बाद वह रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो देखा कि लक्ष्मीकांत और उसकी बहन दोनों पहले ही थाने पहुंचकर शिव देवांगन के खिलाफ रिपोर्ट लिखा रहे थे। उसी समय थाना परिसर मे ही कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश भी किए लेकिन सुलह नहीं हो पाई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना से मोहल्ले में लक्ष्मीकांत राय और उसकी बहन के परिवार के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि राय परिवार के साथ कई लोगों का विवाद हो चुका है और हर बार बात आई गई हो जाती है इसलिए राय परिवार का हौसला बढ़ता जा रहा है और अब वे सीधे मार-पीट पर उतारू हो रहे हैं। इस घटना के बाद मोहल्ले मे बाहरी एवं स्थानीय की चर्चा जोर पकड़ रही है। यदि कथित झगड़ालू राय परिवार की आदत मे सुधार नहीं हुआ तो मोहल्ले मे एक दिन उनके खिलाफ सामूहिक गुस्सा फुट सकता है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button