हसदेव पब्लिक स्कूल की बस ने मारी मोटरसाइकिल व्यक्ति को टक्कर ,मौके पर मौत

img 20250616 wa00261692642839833703565 Console Corptech
img 20250616 wa00271345031863252652226 Console Corptech
img 20250616 wa00314470397509346043260 Console Corptech

हसदेव पब्लिक स्कूल की बस ने मारी टक्कर मौके पर मौत
जांजगीर चांपा । आज जांजगीर थाना क्षेत्र में बिरगहनी चौक के समीप पेट्रोल पंप के पीछे पीथमपुर रोड गिट्टी खदान देवरहा के पास तेज रफ्तार स्कूली बस में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है टक्कर इतनी जबदस्त थी तो  उस मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत होगई । मामला इस प्रकार है कि आज सोमवार ही दोपहर में रोज की तरह हसदेव पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को सवार कर से निकली थी और कुछ दूर पर बिरगहनी चौक के पास पेट्रोल पंप के पीछे पीथमपुर रोड गिट्टी खदान देवरहा के पास पहुंची थी कि दूसरी तरफ से हमेशा की तरह दूध बाटकर घर जाने के लिए निकले जगदीश यादव को अपनी चपेट में ले लिए । अब जगदीश को क्या पता था कि आज उसका अंतिम दिन होगा। देखने वालों  से पता चला है कि बच्चों को छोड़कर  हसदेव स्कूल की  बस तेज रफ्तार से आ रही थी।और स्कूली बस को तेज चलना  गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। वही दूसरी ओर से आ रहे उस दूध वाले की गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर ही उसने अपना दम तोड़ दिया तो वही घटना के बाद से बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना देखने वालों ने थाना जांजगीर को दी तो वही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में लग गई और घटना कारित स्कूली बस को अपने कब्जे में लेते हुए बस के अज्ञात  चालक पर अपराध दर्ज कर मामला की गंभीरता से जांच की बात करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और घटना में मृत हुए व्यक्ति की पहचान जगदीश यादव पिता गोरेलाल यादव निवासी ग्राम भादा के रूप में हुई ।घटना के बाद मृत व्यक्ति को चांपा के बीडीएम शासकीय अस्पताल में लाया गया ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button