शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम से बच्चों के मन से विद्यालय का भय दूर होता है – गगन जयपुरिया

img 20250616 wa00686589250308279080609 Console Corptech
नवमी कक्षा के बच्चों को साइकिल वितरण करते हुए अथिति
img 20250616 wa00674072165288590490896 Console Corptech
शाला में प्रवेश उत्सव के दौरान अथिति और बच्चे
img 20250616 wa00664655243000720201398 Console Corptech
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे
img 20250616 wa00645597952333828968314 Console Corptech
प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित करते अथिति
img 20250616 wa00653732287270853832809 Console Corptech

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम से बच्चों के मन से विद्यालय का भय दूर होता है – गगन जयपुरिया

जांजगीर चांपा। शासन की मंशा आम जनमानस को विद्यालय से जोड़ना है। वर्तमान में शासन विद्यालयों में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता महसूस कर रही है इसी को ध्यान में रखते हुए शाला प्रवेश उत्सव जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल 16/6/25 दिन सोमवार को स्कुल खुलने के पहले दिन ही आत्मानंद स्कुल बम्हनीडीह में शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह  में किया गया। 

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बालेश्वर साहू
एवं अध्यक्षता जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिती के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने की ।
विशिष्ट अतिथि मे आत्मानन्द शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप सराफ, हिंदी माध्यम स्कुल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सोनू जायसवाल, गोपेश जायसवाल, आलेख दुबे, बी. ई. ओ. जाटवर जी,  ए. बी. ओ. रत्ना थवाईत, आलेख दुबे, निखिल राठौर, रज्जाक खान, रमेश डडसेना सहित अनेक  गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तेल्य चित्र पर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा माँ सरस्वती  की वंदना करते हुए नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत विद्यालय में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य बजरंग श्रीवास के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपस्थितियों के बारे में अतिथियों को जानकारी प्रदान की। आत्मानंद शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप सराफ ने विद्यालय के सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन होते रहने से विद्यालय को समुदाय से जोड़नेे  में आसानी होती है। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जाटवर जी के द्वारा विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के शैक्षणिक विकास को आगे बढ़ाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करें। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान एबीईओ रत्ना थवाइत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा मार्ग प्रशस्त करता है। शिक्षा समाज के विकास की पहली सीढ़ी होती है, आज हम नव आगंतुक बच्चों का स्वागत करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया जी ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रमों से बच्चों के मन से विद्यालय का भय दूर होता है। बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास किसी डर से नहीं किया जा सकता इसका विकास स्नेह एवं भविष्यगामी योजनाओं को मूर्त रूप देने से ही किया जा सकता है। आज हम एक साथ इसलिए यहां एकत्र हुए हैं कि हमें भावी पीढ़ी को विकास के रास्ते पर ले जाने में उसका सहयोग करना है। गगन जयपुरिया जी ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए। विद्यालय के विकास में हर संभव सहायता देने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य आसंदी पर विराजमान क्षेत्र के विधायक श्री बालेश्वर साहू जी के द्वारा विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने नव आगंतुक बच्चों  के शैक्षणिक विकास के लिए हर प्रकार की सहायता देने की बात कही।  कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्वारा नवी कक्षा के विद्यार्थियों को सायकल वितरण भी किया गया । विद्यालय परिवार के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय परिवार के लिए अपना अमूल्य समय देने हेतु उन्होंने सभी अतिथियों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री बजरंग श्रीवास जी के द्वारा किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button