चाम्पाछत्तीसगढ़देशभक्तिभक्ति

कल अग्र मैराथन से होगी अग्रसेन जयंती प्रारंभ

चांपा। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सेवा संघ चांपा के द्वारा अग्र मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। कल रविवार कार्यक्रम सुबह 6 बजे ओम सिटी के कमिटी हाल में योगा एवम जुम्बा क्लास के साथ प्रारंभ होगा। योगा एवम जुंबा क्लास के बाद मैराथन दौड़ का आयोजन शुरू होगा। मैराथन दौड़ ओम सिटी से प्रारंभ होकर लायंस चौक, थाना चौक, रानी रोड, कदम चौक, सदर बाजार, डोंगागाट चौक, सुभाष चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंच महाराजा अग्रसेन जी की आरती पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन समिति ने समाज सहित नगर के गणमान्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने आग्रह किया है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button