





जांजगीर-चांपा का नाम रोशन — श्रीलंका में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लहराया भारत का तिरंगा
कोलंबो (श्रीलंका) में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जांजगीर-चांपा के हल्क फिटनेस क्लब के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। क्लब के दो होनहार—
👉 शानू राय (ओपन कैटेगरी)
👉 सूर्याभन कुमार (जूनियर कैटेगरी)
ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक भारत के नाम किए।
इनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं, जिससे भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा।
भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुआ, जहाँ इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा से मंच पर भारतीय तिरंगा ऊंचा फहराया।
—
विजेताओं का जबरदस्त स्वागत
प्रतियोगिता के बाद शानू राय और सूर्याभन कुमार आज छत्तीसगढ़ लौटे।
जांजगीर-चांपा रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत हुआ।
🚆 दोनों खिलाड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे,
जहां परिजनों व नगरवासियों ने आरती उतारी, फूल-मालाएं पहनाईं, और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया।
रैली के रूप में विजेता खिलाड़ी हल्क फिटनेस क्लब पहुंचे, जहां क्लब परिवार और क्षेत्रवासियों ने पुनः उनका सम्मान किया।
—
सम्मानित अतिथि एवं समर्थक
इस गौरवपूर्ण स्वागत में
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे।
अग्रवाल ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि—
> “इन बच्चों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है, और यह हमारे नगर के लिए गर्व की बात है।”
हल्क फिटनेस क्लब में प्रशिक्षक एवं संचालक किशन वर्मा, कैलाश वर्मा सहित फिटनेस टीम के मेंबर्स मौजूद रहे।
इसके साथ ही राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, सुनील साधवानी, मो. अली, रंजन राय, विनय अग्रवाल, विवेक शर्मा ,अनिल मोदी,मनोज शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
—
जांजगीर-चांपा की शान
इन दोनों खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन न केवल जांजगीर-चांपा बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है।
हल्क फिटनेस क्लब के प्रशिक्षकों की मेहनत और खिलाड़ियों के समर्पण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की ताकत दिखा दी।
> भारत का तिरंगा श्रीलंका में लहराया—जांजगीर-चांपा के खिलाड़ियों ने लिखी नई कहानी।
—




