crimeचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरपुलिसरायपुर

चांपा में घर का छज्जा गिरने से हुई मिस्त्री की मौत

जांजगीर चांपा

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

Updated by Vinay agrawal

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

चांपा में घर का छज्जा गिरने से हुई मिस्त्री की मौत

videoshot 20240924 2030325370349392896030704 Console Corptech
videoshot 20240924 2030378773701951055138459 Console Corptech
छत में दबा मिस्त्री

  चांपा नगर  में घटनाओं का जैसे मौसम बना हुआ है एक ओर कभी करेंट से चिपकर मौत हो गई तो कहीं हसदेव नदी में डूबकर मौत  होने का मामला संज्ञान में बीते दिनों आया था।
तो वही ताजा मामला चांपा नगर मकान की घटिया निर्माण कार्य के चलते मजदूर की मौत हो गई 2 दिन पहले ढलाई हुई छज्जे को प्लास्टर चढ़ाते समय छज्जा मिस्त्री के ऊपर जा गिरा जिससे मिस्त्री छज्जा सहित जमीन पर गिरा जिसमें दब कर मिस्त्री की मौत हो गई । वार्ड 4  मस्जिद महौल्ले के सोनारीन घाट में अरुण कंसारी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जो 2 दिन पहले ही ढलाई का कार्य हुआ था फिलहाल परिजन थाने पहुंच जानकारी दिए हैं शव को बीडीएम अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button