महेंद्र मित्तल के गिरफ्तारी पर उसके भाई ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर लगाया पुलिस पर आरोप

img 20251112 wa03754901228259212472815 Console Corptech
सक्ती जिले के हसौद थाने का है पूरा मामला

दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी और झूठे केस में फंसाने का लगा आरोप



मामला शक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है



महेंद्र मित्तल की गिरफ्तारी के बाद उसके भाई भगत मित्तल ने सक्ति पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए दो आरक्षकों के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए है।


शक्ति ।सक्ती जिला के हसौद थाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर न सिर्फ रिश्वत मांगने, बल्कि एक निर्दोष युवक को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने 70 लीटर पानी को शराब घोषित कर दिया और युवक से एक लाख रुपए की मांग की।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
videoshot 20251112 1200034659531786866900261 Console Corptech
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी महेंद्र मित्तल और वो दो सिपाही जिनकी शिकायत एसपी से हुई है,

जब्त किए हुए बोरे को देख कर तो नहीं लगता कि इसमें 70 लीटर शराब आ जाएगी

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
videoshot 20251112 1159284193580834936552723 Console Corptech
ढाबा के सीसीटीवी में रिकॉर्ड है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मल्दा निवासी भगत मित्तल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि उसके भाई महेंद्र मित्तल को हसौद थाना के प्रधान आरक्षक नंदू साहू और प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल ने झूठे शराब केस में फंसा कर जेल भेज दिया है।

videoshot 20251112 120633353706187047416059 Console Corptech
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे महेंद्र के भाई भगत मित्तल

पीड़ित परिवार का कहना है कि 9 नवंबर को महेंद्र मित्तल अपने निजी कार्य से हसौद आया था, तभी दोनों पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया, गाड़ी में बिठाया और करीब डेढ़ घंटे तक घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने एक लाख रुपए की मांग की। जब महेंद्र मित्तल ने पैसे देने से मना किया, तो दोनों पुलिस कर्मियों ने कैथा के पप्पू ढाबा में जाकर बोरी और पन्नी, मांगी और उसमें पानी डालकर 70 लीटर शराब घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक नंदू साहू बार-बार पैसे की मांग करता था। पीड़ित पक्ष के अनुसार आवेदन में बताया गया है कि पैसा मांगने की उसकी रिकॉर्डिंग भी है और ढाबे का सीसीटीवी फुटेज भी, पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सक्ती से की है साथ ही कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया है और आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल पहले भी कई बार इस तरह के आरोपों में चर्चा में रह चुका है। पीड़ित पक्ष ने एसपी और कलेक्टर से जनदर्शन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

पूर्व में भी आरक्षकों की भूमिका संदेहास्पद

सूत्रों से ज्ञात मालूम होता है कि कार्यवाही करने वाले आरक्षकों की भूमिका पूर्व में भी संदेहास्पद रही है ,अगर पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा सही से जांच किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि कोई दोषी छूट जाए तो ठीक परंतु किसी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए। फिरहाल इस मामले में कोई भी खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।


हसौद थाने में आबकारी की कार्रवाई की गई है जिसको लेकर एस पी कार्यालय में शिकायत हुई है। जांच करने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामले में आरोपी बचाने के लिए भी पुलिस पर आरोप लगा देते है।
——————————————
            हरीश यादव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ति
——————————————

videoshot 20251112 1158478589945851448438553 Console Corptech
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ति

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button