भाजपा के बड़े मंत्री को नहीं मालूम जिला का नाम, जांजगीर जिला जांजगीर जिला कहते हुए नजर आए मंत्री, ऐसे में संभव है जिले का विकास?

चांपा के विनय अग्रवाल की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



जांजगीर–चांपा।जिले के चांपा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय में चल रहे क्षेत्रीय जूडो ,कुरास,ताइक्वांडो,एवं कराते,खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे तथा उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो वही पत्रकारों के बात चीत के दौरान बार बार हर बात पर जिला कलेक्टर के बात करने की बात कही तो वही सब से बड़ी बात * *मंत्री महोदय जी को यह तक नहीं मालूम जिला का नाम* क्या है
मंत्री जी बार बार जांजगीर जिला कहते नजर आ रहे है, इस दौरान उनकी खूब किरकिरी हुई।
जब मंत्री जी को यह मालूम ही नहीं जिले का नाम क्या है तो अब कैसे संभव है जिले के चांपा नगर का विकास , यह सोचने वाली बात है, जब की चांपा नगर में शुरू से खेल एवं विकास के वर्ग में अपनी पहचान बना कर रखी हुई थी जिसे अब दबाने का एवं पीछे करने का प्रयास किया जा रहा है,। चांपा नगर में प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल खुद का आयोजन पूर्व में हो चुका है बावजूद इसके मैदान की स्थिति जर्जर हो चुकी है परंतु जिम्मेदारों की चुप्पी इसके बर्बादी का बहुत बड़ा कारण है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

इससे जुड़ी अगली खबर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button