वाह रे चांपा पुलिस ,और वीआईपी ट्रीटमेंट?

वाह रे चांपा पुलिस ,और वीआईपी ट्रीटमेंट?
चांपा। चांपा पुलिस के अजीब कारनामे सुनने में आ रहे है । जब भी कोई आरपी पकड़ता है तो आरोपी को संबंधित थाना लाकर पूछताछ की जाती रही है तो वही चांपा पुलिस द्वारा नए साहब के आने के बाद से जैसे सारे नियम बदल से गए है। नए साहब अपने स्टाइल में काम करते नजर आ रहे है यही वजह है कि कल चांपा नगर के एक बड़े पार्टी के साथ एक घटना घटित होती है और सभी को हो हंगामा करने थाना में इक्कठा हो जाते है जिसमें  एक समाज के लोगों के साथ नगर के नागरिक एवं राजनीतिक पार्टी के लोग पहले घटना कारीत जगह पर हंगामा करते है उसके बाद थाना पहुंच कर कार्यवाही के नाम पर तमाशा होता है। अब मामला बड़े घर का है तो  लोगो का इंटरफेयर तो बनता ही है । अब लोगो का इंटरफेयर देख साहब भी रोल में आ गए जिसके बाद साहब ने मामले में तुरंत कार्यवाही चालू कर दी और मौके से फरार आरोपी की पता सजी में जुट गई। *वो कहते है न कि कानून के हाथ लंबे होते है* यहां पर भी कुछ ऐसा ही हुआ सूत्रों की माने तो घटना के कुछ घंटों में ही फरार आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में तो ले लिया परंतु पूछताछ के नाम पर चांपा थाना लाने की बजाय कही और लेकर चली गई । जब इस बात की जानकारी लेने थाना पहुंचने पर थाना चांपा के मौजूदा स्टाफ ने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर करी जिसके बाद लोगों को शक है कि नए साहब ने पकड़े गए आरोपी डॉक्टर को वीआइपी ट्रीटमेंट देते हुए रात भर बाहर रखा हुआ था। तो वही सुबह भी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को सीधा न्यायालय में पेश किया है ।
बात करने पर नए साहब कुछ भड़के से नजर आ रहे थे। क्योंकि इस मामले पर कुछ भी पूछने पर कहते नजर आ रहे थे कि अगर थाना में उस आरोपी को लता और कुछ हो जाता तो। या समाज के लोग जो थाना आ कर तमाशा कर रहे थे वो कुछ कर देते तो । यह पर भी एक सवालिया निशान पुलिस पर लगते नजर आ रहे है कि क्या पुलिस एक आरोपी की सुरक्षा के लिए असक्षम है कि पुलिस की अभिरक्षा में रखे मुजरिम को कोई भी कुछ कर देगा। अब यही पर बड़ा सवाल यह है कि रात भर आरोपी को कहा रखा गया था क्या पुलिस आरोपी को वीआइपी ट्रीटमेंट दे रही थी?
अब बात आरोपी की करे तो पता चला है कि आरोपी चांपा के  श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में कार्यरत था । यहां इसने जिस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था वो कुछ नया नहीं था इस आरोपी डॉक्टर ने पहले भी ऐसी ही घंटा को अंजाम बिलासपुर के एक हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान दे चुके है वहां पर भी उस के ऊपर अपराध पंजीबद्ध रहा है वहीं चांपा नगर में भी वही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button