नगर पालिका के वार्ड नं. 06 से कांग्रेस पार्टी  ने श्रीमति गीता केशव सोनी को बनाया प्रत्याशी

img 7414copy529179324835926568 Console Corptech

चांपा । नगर पालिका के वार्ड नं. 06 से कांग्रेस पार्टी  ने श्रीमति गीता केशव सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्रीमति गीता केशव सोनी पहले भी इसी वार्ड से पार्षद पद का चुनाव जीत चुकीं हैं। उनके कार्यकाल के दौरान वार्ड में किए गए विकास कार्य और जनता की समस्याओं के समाधान में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



गीता केशव सोनी ने अपने पिछले कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर उनका समाधान किया। उन्होंने पानी, सड़क, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया।और इनके द्वारा कदम चौक पर माता समलेश्वरी द्वार,मस्जिद में किचन सेट का निर्माण,कब्रिस्तान में बैठक व्यवस्था,स्वर्णकार भवन में टाइल्स लगवाया है और स्वर्णकार भवन में निर्माण कार्य के लिए अपने निधि से और भी 5.50 लाख की राशि दी है। इनके प्रयासों ने वार्ड की जनता का विश्वास जीता और यही कारण है कि पार्टी ने उन्हें दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है।


पार्टी के निर्णय के बाद गीता केशव सोनी ने अपने शीर्ष नेतृत्व और जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पुनः अपने वार्ड की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि वे पुनः चुनी जाती हैं, तो विकास कार्यों को और अधिक गति देंगी और जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।

कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्रीमति गीता केशव सोनी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। वार्ड की जनता भी उनके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए उनका समर्थन कर रही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250202 wa00811620998956404454839 Console Corptech
img 7392copy5822210561235653100 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button