कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ के महाअभियान की चांपा में हुई शुरूआत– विजय जांगिड़

img 20251012 1526561646431680273193245 Console Corptech
मंच पर उपस्थि प्रभारी एवं स्थानीय नेता गण
img 20251012 1527465970078916905109740 Console Corptech
बैठक में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ता
img 20251012 1528244942697197743724923 Console Corptech
बैठक में उपस्थित महिला कार्यकर्ता

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251012 1548044317323754120640388 Console Corptech
हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करते हुए विधायक व्यास
img 20251012 1551084103445975649210491 Console Corptech
पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर कर कहा कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा समर्पित
img 20251012 1548383212944386140794958 Console Corptech
प्रदेश सचिव टिंकू मेमन हस्ताक्षर करते हुए
img 20251012 1548526714246911649462103 Console Corptech
गोपाल गुलशन सोनी ने हस्ताक्षर कर निभाई अपनी सहभागिता
img 20251012 1549517232043897493719977 Console Corptech
हस्ताक्षर करते हुए जांजगीर चांपा  युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला
img 20251012 1550357614464968587837537 Console Corptech
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन हस्ताक्षर करते हुए
img 20251012 1650452523147059772609699 Console Corptech
पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने प्रदेश प्रभारी एवं विधायक को शाल भेंट कर किया स्वागत

विधायक व्यास कश्यप में भी भरा पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech


जांजगीर–चांपा। कांग्रेस पार्टी द्वारा यूं तो बहुत से कार्य करती आ रही है इस तारतम्य के तहत प्रदेश भर  कांग्रेस पार्टी की नई मुहिम  “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे अभियान का शुभारंभ चांपा नगर में किया गया है तो वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जांजगीर चांपा के लोकप्रिय विधायक व्यासप कश्यप ने सभा कक्ष में उपस्थित  पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता से कहा कि यह अभियान बस पार्टी की योजना समझ कर न करे इसे सभी लोग जी जान लगा कर करे तभी यह आयोजन की सलाफता संभव है। आपको बता दे कि वोट चोरी, बिजली चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है  जिसमें चांपा नगर के गांधी भवन के पास स्थित मेहर पैलेस में आयोजित किया गया । जहां इस अभियान के प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ के साथ  नगर एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के इस आयोजन में प्रभारी विजय जांगिड़ ने बताया कि चांपा नगर के पूरे  42 बूथ में हमारे सभी कार्यकर्ता पहुंच कर इस सभी नागरिकों से संपर्क कर लोगो के हस्ताक्षर करवाकर इस अभियान में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगी।और पत्रकारों के सवाल की पहली बार इस जिले में सभी विधायक कांग्रेस के है विषय पर कहा कि अच्छी बात है कि सभी विधायक हमारे पार्टी के है और विकास कार्य की खुल कर करेंगे पर वोट चोरी वाला मामला जांच का विषय है अगर वोट चोरी नहीं होती तो हमारे जनप्रतिनिधि और भी ज्यादा मतों से विजय प्राप्त करते ।
कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है और हम सब एकजुट होकर पार्टी का कार्य करेंगे तो सफलता निश्चित है। मंच का संचालन एवं आभार जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।

मेहर पैलेस के कार्यक्रम के बाद रैली के माध्यम से लोगो के बीच पहुंचने के लिए निकले और परशुराम चौक तक पश्चात रैली का समापन कर दिया गया । जिस  पर चांपा ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी के बताया कि बैठक स्थल से यहां पहुंचने तक रस्ते में सभी दुकानदारों और राहगीरों से संपर्क कर पार्टी द्वारा निर्धारित वोट चोर गद्दी छोड़ के फॉर्म पर हस्ताक्षर कराया गया है। जो आगे निरंतर जारी रहेगा और चांपा ब्लॉक से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर भारी संख्या में फार्म भर पार्टी को भेजे जाएंगे।

कार्यक्रम में  प्रदेश सचिव विजय जांगिड़,विधायक व्यास कश्यप, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद हरीश पांडेय, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता , रमेश पैगवार,प्रदेश सचिव टिंकू मेमन,अनिल मोदी, गिरधारी यादव, दिनेश शर्मा ,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज शुक्ला,भालचंद तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी,राज अग्रवाल, भागीरथी दुबे, पार्षद पवन साहू, डुग्गू प्रधान, , पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन,ललित देवांगन, चंद्रदेव महंत,अंजुम अंसारी,अनिल बनकर, परदेशी केवट, बूटू देवांगन,विपिन देवागन,गुलशन सोनी, राजेश्वर मिश्रा,जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण,सेवा दल के लोगो के साथ महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button