चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिभक्ति

क्या अपने किया माता के अलग अलग स्वरूपों का दर्शन …. अगर नहीं तो चले आए



पोस्ट ऑफिस के पास बने थाना पारा दुर्गा पूजा उत्सव समिति पर जहां आपको माता रानी के प्रतिमा के साथ   माता रानी के अलग अलग स्वरूपों की जीवन झांकी

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20241008 wa06238235559597224379153 Console Corptech
img 20241008 2052498985448287257617162 Console Corptech

चांपा। नवरात्र उत्सव को लेकर कैम्प नगर में सभी जगह बड़े धूम धाम से मनाने में नगर के लोग लगे हुए है तो वही थाना पारा दुर्गा पूजा उत्सव समिति  पोस्ट ऑफिस के पास थाना पारा चांपा में माता पंडाल अपने आपके खास नजर आ रहा है । पंडाल में प्रथम बार माता रानी शिव जी के साथ विराजमान हुई है तो उनके वाहन नंदी एवं सिंह साथ में लिए आई है जो कि नगर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । तो वही दूसरी ओर समिति के सौजन्य से  प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर को शाम 6.30 से रात्रि 9.30 बजे तक आप सभी भक्त जन देख पाएंगे माता रानी के अलग अलग स्वरूप । माता के स्वरूपों के दर्शन करने के लिए नगर के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है साथ ही नगर में यहां बने माता के स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button