Champa में गुंडा बदमाशों का जुलूस, जुलूस निकालकर किया कोर्ट में पेश

img 20250719 1520208490346753965985416 Console Corptech
videoshot 20250719 1603206004249598040843974 Console Corptech
img 20250719 1520273868764836585329811 Console Corptech

Champa में गुंडा बदमाशों का जुलूस, जुलूस निकालकर किया कोर्ट में पेश

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

चांपा। क्षेत्र में मारपीट कर अशांति फैलाने वाले आदतन अपराधियों की आज चांपा पुलिस ने क्लास लगा दी है। यह तब पता चला जब थाना चांपा क्षेत्र में पुराने समय से छोटी छोटी बातों पर मारपीट कर अपनी दहशत बनाने में लगे बड़ा बंगाली और छोटा बंगाली के नाम से प्रसिद्ध दो व्यक्तियों को पकड़कर सड़क पर जुलूस निकाला गया । जुलूस निकले जाने के बाद उन दोनों अपराधियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में लोगों द्वारा डाले गए वीडियो में साफ तौर पर सुनने में आ रहा है कि चांपा नगर में अपना आतंक फैलाने वाले दोनों व्यक्ति जिसकी पुलिस ने बारात निकली है वहां “पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है” जैसे शब्द बोलते हुए देखने और सुनने को मिलेगा। जिसके बाद नगर में अपराधियों में हड़कंप सा मच हुआ है तो वही दूसरी ओर पुलिस के इस कार्य की लोग काफी सहराना कर रही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

लोगों ने तो वह तक कहा है कि अगर अपराध करने वाले के साथ पुलिस सख्ती से पेश आए तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी और अगर और तो अपराधी को सारे नगर में घूमते हुए न्यायालय में पेश करेगी तो भी अपराध में गिरावट आ जाएगी।

हालांकि आपको बता दे वर्तमान दौर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है जिस वजह से अपराध के स्तर में बढ़ावा देखने को मिल रहा है । वर्तमान समय में ने ने लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अपराध करने के लिए  नेट से नए नए आइडिया निकाल कर अपराध को अंजाम दे रहे है तो वही अपराधिक घटना होने के बाद से पुलिस के लिए खुली चुनौती बन जाती रही है। लेकिन पुलिस भी चुनौती के सागर में खरे उतर कर अपराध का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर ही लेती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button