



Champa में गुंडा बदमाशों का जुलूस, जुलूस निकालकर किया कोर्ट में पेश
चांपा। क्षेत्र में मारपीट कर अशांति फैलाने वाले आदतन अपराधियों की आज चांपा पुलिस ने क्लास लगा दी है। यह तब पता चला जब थाना चांपा क्षेत्र में पुराने समय से छोटी छोटी बातों पर मारपीट कर अपनी दहशत बनाने में लगे बड़ा बंगाली और छोटा बंगाली के नाम से प्रसिद्ध दो व्यक्तियों को पकड़कर सड़क पर जुलूस निकाला गया । जुलूस निकले जाने के बाद उन दोनों अपराधियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में लोगों द्वारा डाले गए वीडियो में साफ तौर पर सुनने में आ रहा है कि चांपा नगर में अपना आतंक फैलाने वाले दोनों व्यक्ति जिसकी पुलिस ने बारात निकली है वहां “पुलिस हमारी बाप है अपराध करना पाप है” जैसे शब्द बोलते हुए देखने और सुनने को मिलेगा। जिसके बाद नगर में अपराधियों में हड़कंप सा मच हुआ है तो वही दूसरी ओर पुलिस के इस कार्य की लोग काफी सहराना कर रही है।
लोगों ने तो वह तक कहा है कि अगर अपराध करने वाले के साथ पुलिस सख्ती से पेश आए तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी और अगर और तो अपराधी को सारे नगर में घूमते हुए न्यायालय में पेश करेगी तो भी अपराध में गिरावट आ जाएगी।
हालांकि आपको बता दे वर्तमान दौर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है जिस वजह से अपराध के स्तर में बढ़ावा देखने को मिल रहा है । वर्तमान समय में ने ने लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अपराध करने के लिए नेट से नए नए आइडिया निकाल कर अपराध को अंजाम दे रहे है तो वही अपराधिक घटना होने के बाद से पुलिस के लिए खुली चुनौती बन जाती रही है। लेकिन पुलिस भी चुनौती के सागर में खरे उतर कर अपराध का खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर ही लेती है।




