चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिबिलासपुरभक्तिरायपुरसक्ती

इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा आज देंगे अपनी प्रस्तुति

चांपा के कुश वाटिका में शाम 8 से  आयोजित हैं कार्यक्रम

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा आज देंगे अपनी प्रस्तुति
चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं  महिला स्पंदन शाखा चांपा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 से 11 अक्टूबर तक भव्य 3 दिवसीय मायुम रासगरबा का  है मोदी चौक के पास कुश वाटिका में आयोजित किया गया है। जिसके तहत आज 11 अक्टूबर को माता का जगराता आयोजित किया गया है जिसमें अपनी प्रस्तुति देने आ रहे है देश भर में अपनी आवाज से दुनिया का दिल जीतने वाले  इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा । आपको बता दे कि हर वर्ष रासगरबा के कार्यक्रम में देश के जाने माने कलाकार चांपा के आकर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर करते रहे है। यही वजह है कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रासगरबा का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे है । इस बार सभी की इंतजार की घड़ियों को खत्म करते हुए आज हम सब के बीच आज आ रहे है देश के सुप्रसिद्ध  बालीवुड पार्श्व गायक इंडियन आइडल में अपनी आवाज के दम पर पहचान बनाते हुए देश भर की जनता के दिलों पर राज करने वाले मोहित चोपड़ा आ रहे है आपके अपने नगर चांपा में जहां लोगो के बीच माता का जगराता करेंगे । मारवाड़ी युवा मंच ने जनता से अपील की है कि आप सब सहपरिवार आयोजन स्थल पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेकर  नवरात्रि के भक्ति मय माहौल का लाभ ले सकते है आयोजन   मोदी चौक के पास कुश वाटिका में आयोजित है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button