crimeचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरपुलिससक्ती

चांपा के तीन रईसजादो के नाबालिक लड़के निकले हत्यारे सूत्र

img 20250324 wa00012575655333462372095 Console Corptech
जांच में जुटी पुलिस की टीम
img 20250324 wa00002972192745030549461 Console Corptech
मृतक आंगन केवट

चांपा के तीन रईसजादे के नाबालिक लड़के निकले हत्यारे सूत्र
चांपा। कुछ दिन पहले सोमवार को चांपा से लगे ग्राम अफ़रीद में एक व्यक्ति जिसका नाम आंगन केवट था उसकी हत्या कर दी गई थी । जसकी सूचना पाकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही चालू कर दी गई थी जिसके बाद सारागांव पुलिस ने इस मामले में सफलता प्राप्त कर ली है ।पुलिस कभी भी कर सकती है खुलासा ।
सूत्रों से पता चला है कि  इस हत्या मामले में  आरोपी चांपा से है । साथ ही पता चला है कि तीन रईसजादों के नाबालिक बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नशे में मस्ती बनी हत्या की वजह।

क्या था पूरा मामला

सारागांव थाना अंतर्गत ग्राम अफरीद में सोमवार सुबह 3 बजे 40 वर्षीय युवक आंगन केंवट की खून से लथपथ लाश दर्रीपारा तालाब के किनारे मिली थी। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो बार वार किया गया था। पेट और पीठ पर नुकीले हथियार का घाव दिखाई पड़ रहा था। सारागांव पुलिस एवं सायबर सेल मर्डर को हर एंगल से जांच कर रही थी। सूत्रों के अनुसार आंगन केंवट घर से रात करीबन 1 बजे निकला था। वह हाइवे स्थित आंनद ढाबा पहुंचा, जहां से गुटखा खरीद कर वापस घर की ओर निकल गया। जिसके बाद सुबह उसकी लाश मिली थी।

पूरी खबर जानने के लिए देखते है हमारे साथ…..

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button