पूर्व पार्षद पर हुआ जानलेवा हमला थाने में हुई शिकायत
चांपा

img 20250606 1356212037305043242970204 Console Corptech

पूर्व पार्षद पर हुआ जानलेवा हमला थाने में हुई शिकायत
चांपा । नगर पालिका चांपा के बीते सत्र में पार्षद की भूमिका निभाने वाले कामेश्वर धैर्य के ऊपर उन्हीं के घर के पास हुआ जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें उन्होंने थाना चांपा पहुंचकर जानलेवा हमला करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए अपना शिकायत पत्र थाना में अधिकारी को सौंपा है। आपको बता दे कि श्री धैर्य ने बताया कि वह अपने घर में बैठे हुए थे कि वही पास मोहल्ले में रहने वाले दो व्यक्ति वहां पर आए और महफिल बना कर बैठने की बात हुई इस दौरान सभी मफ़िल बना कर बैठे थे और बात चित कर ही रहे थे कि अचानक साथ में बैठे एक व्यक्ति ने हमला कर दिया तो वही दूसरे व्यक्ति ने भी उनपर जान से मारने की नियत से हमला करते हुए उन्हें गिराकर कांच घुसने की कोशिश करी तो वही वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया साथ ही बहस की आवाज सुनकर परिजनों ने पहुंचकर बीच बचाव क्या तब भी सामने वाले जैसे मारने की नियत में लगे हुए थे। हमला के दौरान हाथ पैर और कमर पर गंभीर चोटे आई है। तब 112 की मदद से मामला शांत हुए और थाना उपस्थित होकर  उचित कार्यवाही हेतु अपना शिकायत पत्र थाना के अधिकारी को सौंपा है और अधिकारी को बताया कि सारी घटना का क्रम घर और ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर न्यायोचित कार्यवाही नहीं होगी तो वह आगे बड़े अधिकारियों को इसकी शिकायत करेंगे।और शासन प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे है। अब जानने वाली बात यह है कि क्या पूर्व पार्षद कामेश्वर धैर्य की न्याय मिल पाएगा या यह मामला भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button