उपाध्यक्ष का नामांकन दाखिल करने भाजपा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के साथ ये पार्षद पहुंचे पालिका

img 20250309 143840195161353799414405 Console Corptech

उपाध्यक्ष का नामांकन दाखिल करने भाजपा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के साथ ये पार्षद पहुंचे पालिका

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


चांपा। चांपा नगर पालिका परिषद  में आज होना है तय की कौन होगा उपाध्यक्ष तो नामांकन दाखिल करने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के साथ पार्षद अमरजीत सिंह खटकर एवं नीलम मोनी मिश्रा पहुंचे है तो वही बाकी के कुछ पार्षदों के अन्दर होने की खबर आ रही है जबकि अभी कुछ पार्षदों का पता ही नहीं है।तो वही देरी से पहुंचे पार्षद अमरजीत सिंह खटकर की ओर ही उपाध्यक्ष होने का इशारा कर रही है तो तो वही दल बल के साथ पालिका पहुंचे कांग्रेसी । नगर पालिका परिषद चांपा के उपाध्यक्ष पद के लिए  कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित पार्षदों की टोली जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी एवं अन्य कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में नगर पालिका चांपा पहुंचे ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250309 1432563512554810999866552 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button