सक्ती—जैजैपुर क्षेत्र
खुलेआम बिक रही महुआ शराब, विभाग की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

सक्ती—जैजैपुर क्षेत्र
खुलेआम बिक रही महुआ शराब, विभाग की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



जैजैपुर क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की खुलेआम बिक्री ने एक बार फिर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के समक्ष शिकायतें देने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार बिना रोक-टोक जारी है। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं—क्या अधिकारियों की सह में चल रहा है यह पूरा खेल? यदि ऐसा नहीं है, तो विभाग चुप क्यों है?

जानकारी के अनुसार, संबंधित क्षेत्र में बरसों से अवैध महुआ शराब का व्यापार फलफूल रहा है, जिससे युवाओं सहित ग्रामीणों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि केवल दिखावे के लिए औपचारिक कार्यवाही कर “वाहवाही” बटोरने का प्रयास किया जाता है, जबकि धरातल में स्थिति उससे बिल्कुल अलग दिखाई देती है।

इस बीच, आबकारी विभाग जैजैपुर के आबकारी निरक्षक घनश्याम प्रधान ने इस संबंध में कहा कि विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है। हालांकि क्षेत्रीय जनता विभाग की कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मान रही है और कड़े कदम की मांग कर रही है।

स्थानीय सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह नशा नियंत्रण अभियान पर बड़ा प्रश्नचिह्न बन जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस और जमीनी कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जड़ से खत्म किया जा सके।

img 20251121 wa06033044757834990367792 Console Corptech
गांव के बाहरी क्षेत्र ने बन रही शराब
img 20251121 1722544715210674323853271 Console Corptech
जलाशय के पास लगे हुए है शराब बनाने के भट्ठे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button