
इस वक्त की चांपा से बड़ी खबर , करेंट लगने से हुआ हादसा,हादसे के बाद हुई मजदूर की मौत
चांपा। यूं तो सारे तरफ दीपावली का माहौल बना हुआ है और सभी लोग अपने अपने घरों की साफ सफाई कर चमकने के बाद घरों में रोशन करने के लिए लाइट, झालर लगा रहे है। जिससे दीपावली में सभी तरफ जगमग दिखाई दे।
इस वक्त की बड़ी खबर चांपा से आ रहीं है कि करेंट में चपकने से एक मजदूर व्यक्ति की मौत को खबर मिलने से अगर तफरी का माहौल बन गया । दूसरे को घरों और प्रतिष्ठानों को रोशन करने वाले के घर में मातम छा गया है। आपको बता दे कि चांपा नगर में सदर बाजार में स्थित राजश्री वस्त्रालय के सामने उनकी ही एक प्रतिष्ठान में टेंट हाउस का एक कर्मचारी झालर लाइट लगा रहा था इसी दौरान करेंट लगने से वह मजदूर मौके पर घायल हो गया था जिसके बाद आनन फानन में उस मजदूर को घटना स्थल से एक निजी अस्पताल लेजाया गया जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है।
इस घटना के बाद सवाल यह उठ रहे है कि इस घटना की जवाबदारी लेगा कौन , इस घटना के पीछे किसी गलती मानी जाएगी, क्योंकि जिसके साथ यह घटना घटी है उसके घर में तो मातम छा गया है।
घटना की खबर फैलने पर लोगो के बीच बात चित का दौर चालू हो गया है ।
खबर लिखे जाने तक थाना चांपा को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी ।




