crimeअवैधचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीर

नदी किनारे में जुआ खेल रहे  08 जूवाडीयानों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जांजगीर-चांपा पुलिस

थाना मुलमुला बुटराभंवर क्षेत्र के नदी किनारे में जुआ खेल रहे  08 जूवाडीयानों को पकड़ने में मिली सफलता थाना मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

जूवाडीयानों के कब्जे से कुल जुमला रकम 31170/ रू एवं तास पत्ती को जप्त

मौके से 04 मोटर सायकल भी बरामद किया गया है

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPSके निर्देशन में जुआ, सट्टा खिलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना मूलमुला पुलिस द्वारा ग्राम बुटराभंवर नदी किनारे में रेड कार्यवाही कर जुवारीयो को पकड़ा जिसके विरुद्ध विधिवत जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

जुवारीयो का नाम

1. सौरभ लाल उम्र 40 वर्ष निवासी मगर पर बिलासपुर
2. शिव पटेल उम्र 36 वर्ष मगर पर बिलासपुर
3. सूरज यादव उम्र 21 वर्ष मल्हार बिलासपुर
4. अंकित कुमार टंडन उम्र 21 वर्ष भगवान पाली मस्तूरी बिलासपुर
5. करण सिंह लहरी उम्र 24 वर्ष ग्राम बिनोरी मल्हार बिलासपुर
6. रमेश आजाद उम्र 45 वर्ष ग्राम अर्जुनी थाना अकलतरा
7. प्रमोद साहू उम्र 32 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी बिलासपुर
8. दिव्य कांत साहू उम्र 29 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल एएसआई प्रमोद महार प्रधान आरक्षक राजमणि द्विवेदी प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह प्रधान आरक्षक अमृत सूर्य आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे निलेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button