सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 मार्च को होगा जांजगीर शारदा मंगलम में

img 20250323 wa0074162998302845876725 Console Corptech



सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 मार्च को होगा जांजगीर शारदा मंगलम में

जांजगीर चांपा । सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति एवं सतनामी समाज की बैठक सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक स्थल एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा  में 20 मार्च को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा आरती का प्रारंभ की गई बैठक में 30 मार्च दिन रविवार सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन की समीक्षा तैयारी की गई।  अध्यक्ष सुखराम मधुकर ने बताया कि सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शारदा मंगलम जांजगीर में विवाह योग्य युवक युवती प्रतिभागी, परिजन एवं समाज के बुद्धिजीवी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि समाज के लोग भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने बताया समाज की विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व फिजूल खर्ची से परे हटकर आदर्श विवाह को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन में विधवा विधुर परितता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं ।परिचय सम्मेलन के पश्चात सतनामी आदर्श विवाह 6 अप्रैल को रायपुर में आयोजित है। तय हुए जोड़ी आदर्श विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं उनकी पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ है। परिचय सम्मेलन का पंजीयन प्रारंभ है कार्यक्रम दिवस कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन सुविधा रहेगी पंजीयन के पश्चात प्रतिभागी अपना परिचय देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सुखराम मधुकर उपाध्यक्ष संजीव खरे,  डॉ दिलीप बर्मन ,अनिल अजगल्ले,  डॉ  धनेश्वरी जागृति ,कोषाध्यक्ष गेंद राम कुर्रे ,सह कोषाध्यक्ष सागर जांगड़े ,सचिव डॉ जगदीश बंजारे ,सचिव चंद्रकांत रात्रे ,मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे, सहप्रभारी मोहर साय रत्नाकर, प्रचार-प्रसार प्रभारी डॉ चंद्रशेखर खरे, विधिक सलाहकार अधिवक्ता लक्ष्मी लहरें, ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ रोहित रत्नाकर ,अकलतरा महेश्वर टंडन ,बलौदा दिनेश मिरी ,बम्हीनडिह गणेश अजगल्ले ,नवागढ़ अर्जुन सरकार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश्वर पाटले ,डॉ रोहित डहरिया ,अशोक बघेल, डॉ बृजमोहन जागृति, ओम प्रकाश कुर्रे ,छोटेलाल रात्रि ,संतोष मिरी, प्रदीप पाटले ,नंदलाल कुर्रे ,गजानंद जांगड़े ,राधेश्याम पाटले, मुकेश रात्रे, उत्तम पाटले, कुमार गौरव मिरी, मोतीलाल कुर्रे, धरम लहरे ,रामलाल लहरे ,माखन आरले ,संजीव बंजारे, दिलीप खांडे, रामखिलावन दिनकर ,सुमित आदित्य ,मनोज रात्रे, श्रीमती मंजू लता टंडन ,श्रीमती रजनी टंडन, आदि आदि समाज के प्रमुख लोग लगे हुए हैं ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button