crimeचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरपुलिसरायपुरसक्ती

महानदी में बोरी में मिला युवक का शव, मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक युवक की हुई पहचान,

बिर्रा थाना क्षेत्र के महानदी में बोरी में मिला युवक का शव, मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक युवक की हुई पहचान,

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



जांजगीर-चाम्पा। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के महानदी में बोरी बंद लाश मिलने के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, बता दे की मृतक की पहचान नाम संतोष कश्यप है, जो शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव का रहने वाला था. 13 सितम्बर को संतोष कश्यप लापता हो गया था, फिर परिजन ने शिवरीनारायण थाना में 14 सितम्बर को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इधर 15 सितम्बर बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी में बोरी उसकी में लाश मिली, जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



दरसअल पुलिस हत्या के एंगल से  जांच कर रही है और मामले लोगो से पूछताछ कर रही है, क्योंकि परिजनो ने लापता होने के बाद गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था और अभी भी परिजन यही कह रहे हैं. इसी आधार पर बिर्रा पुलिस जांच कर रही है. बोरी में शव मिलने के बाद एसडीओपी यदुमणि सिदार अपनी टीम के साथ नदी में पहुचे और फिर फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची हौ और जांच पड़ताल की जा रही है।वही आज परिजनों की उपस्थिति पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस विभिन्न पहलुओं में इस मामले में जांच पड़ताल कर रही

img 20240916 wa04407705723087667519777 Console Corptech
img 20240916 wa04373439762770896269025 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button