प्रशासन की उदासीनता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद

प्रशासन की उदासीनता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे  लगाए

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech


चांपा। नगर में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ सी गई है जिसकी वजह से आए दिन चाकू बाजी की घटना होना सामान्य बात हो गई है। क्या प्रशासन की उदासीनता के चलते यह सब संभव हो पाया है या इसके पीछे वजह कुछ और है। खैर आपको बता दे कि वार्ड नंबर 1 एवं 2 के निचले महौल्ले के साथ सार्वजनिक स्थान पर कुछ अपराधिक प्रवृति वाले लोगो का मानो कब्जा सा हो गया है। या उनका अड्डा है ऐसा बोल सकते है क्योंकि आए दिन इस जगह से मारपीट, चाकू बाजी की घटना सामान्य होती नजर आ रही है । बीती रात भी इसी जगह पर चाकू बाजी हुई है जिसमें घायल को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है तो वही कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है। पुलिस नगर में बस शराब पीकर वाहन चलने वाले पर कार्यवाही कर वाहवाही लूट रही है तो वही प्रशासन की उदासीनता के चलते अपराधी प्रवृति के लोग अपराध करने में लगे हुए है यू तो सरकारी प्रजातंत्र एवं नगर के व्यापारियों के सहयोग से सभी जगहों पर कैमरे लगवा कर नजर रखने का दावा पुलिस करते आ रही है ।तो वही रोड से लगे घर कर खड़ी मोटर साइकिल चोरी कर चोर मस्ती मार रहे है क्योंकि आज तक बाइक चोर पुलिस के पकड़ से बाहर है।
इसी क्रम में वार्ड नंबर 1 एवं 2 के मौहल्ले के निवासी थाना चांपा पहुंच कर अपनी इस पीड़ा को थाना से समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है , जिसमें साफ तौर पर मौहल्ले बिकने वाले नशे की सामग्रियों पर लगाम लगाने की बात कह रहे है। और नदी किनारे के हिस्सों सहित  सार्वजनिक स्थल जैसे आत्मानंद स्कूल, मुक्तिधाम,शनिचरी बाजार,हनुमान धारा,जैसे इलाको पर खुले आम नशे के कारोबारियों सहित नशा करने वालों का कब्जा है। और तो और यहां पर लोग बाइक एवं कार को तेज रफ्तार से भागते नजर आते है जिससे गंभीर घटना की आशंका बनी रहती है। बीती रात बारात में आए लोगो पर हुई चाकू बाजी की घटना को लेकर आस पास के रहवासियों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है क्योंकि इस घटना के बाद बारात वापस ले जाने के लिए अड़े हुए थे जिसे मान मनव्वल करने के बाद शादी तो सम्पन्न होगया पर बाराती बिना खाना खाए वापस चले गए तो वही कल भी उसी मौहल्ले पर शादी होना है बताया जा रहा है जिससे मौहल्ले वाले डरे हुए है जिसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में इक्कठा होकर नशा के सामान बेचने वाले के घरों के बाहर जा कर तमाशा करने लगे ।


वार्ड नंबर 1 की पार्षद अंजली देवांगन  ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात हुई घटना के बाद जब मैने थाना प्रभारी नरेश पटेल से बात की तब उन्होंने चुनाव ड्यूटी में होने की बात कहते हुए बात को आया गए कर दिया  जो कि गलत है। यह इलाका उनके थाना क्षेत्र में आता है तो उन्हें तत्परता से मामले को संगठन में लेना था  बात यही नहीं रूकती मैने जब उनसे मौहल्ले में महिला कमांडो बनाने की बात कही इसपर भी बातों को घूमते नजर आए । और तो और इस इलाके में नहीं होती पेट्रोलिंग जबकि आए दिन कुछ न कुछ घटना इस जगह पर होती रहती है। वार्ड की पार्षद होने के  नाते उन्हें ने  प्रशासन से मांग की है कि वार्ड में महिला कमांडो का गठन किया जाए जिससे नशे के कारोबार में लगाम लगाई जा सके साथ ही शाम 6 से सुबह 6 बजे तक पुलिस की पेट्रोलिंग कराई जाने की बात कही ।


वार्ड नंबर 2 के नवनिर्वाचित पार्षद गीता सूर्य प्रकाश कंसारी का कहना है कि नशे की रोक थाम के लिए प्राथमिकता से महिला कमांडो का गठन किया जाए और उपद्रि तत्वों पर लगाम लगाया जाए नहीं तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


मौहल्ले की आक्रोशित भीड़ में से एक महिला ने बताया कि एक तो पुलिस की उदासीनता की वजह से चांपा नगर में नशे का कारोबार फलफूल रहा है जिसे लगाम लगाने में पुलिस भी नाकाम नजर आ रही है तो वही बार बार इस प्रकार की घटना से मौहल्ले में भरी आक्रोश व्याप्त है जिसकी जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन ही है। यही वजह है कि हम आज इतने लोग इक्कठा होकर यहां से थाना भी गए थे परंतु थाना में भी बस कार्यवाही का आश्वाशन दिया जाता है परंतु धरातल पर जाकर देखने से कुछ भी हासिल होता नहीं दिख रहा है। वही उपद्री तत्व खुलेआम अपनी मस्ती में लिप्त नजर आ रहे है।पुलिस प्रशासन को तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करते हुए अपराधियों के हौसलों को तोड़ना चाहिए।

इस सब के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे भी लगाए।

img 20250217 wa00173027339255407614249 Console Corptech
img 20250217 wa00082487907202408594872 Console Corptech
img 20250217 wa00158473730810146465166 Console Corptech
img 20250217 1527287229698913053512330 Console Corptech
img 20250217 1518123751281309704598619 Console Corptech
img 20250217 1517552713019080028140525 Console Corptech
img 20250217 1516361813758158277399 Console Corptech
img 20250217 151634611153405380443170 Console Corptech
img 20250217 1516298017145704730782918 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button