शिशु मंदिर चांपा में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का मंत्री ओपी चौधरी के उपस्थिति में हुआ समापन समारोह संपन्न

img 20240902 1259517782228748093411399 Console Corptech
img 20240902 1258472264218855524801059 Console Corptech
img 20240902 1258413635564339899730298 Console Corptech

कोसा कासा कंचन नगरी चाम्पा में तिलबंदेश्वरा बाल कल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय चंपा में विद्या भारती की योजना अनुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजक कत्व में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय जुडो,कुरास, ताइक्वांडो एवम कराते खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया  जिसमें 2 सितंबर सोमवार को समापन समारोह में  बतौर मुख्य अतिथि मंत्री माननीय ओपी चौधरी ,वित्त, वाणिज़्कर आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक व सांख्यिकी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं प्रभारी मंत्री जिला जांजगीर चांपा की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन कर सभा कक्ष में उपस्थित सभी लोगों का मनमोहन लिया।कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारी कर्मचारी, के साथ पार्टी के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button