सार्वजनिक जगह पर बटनदार चाकू को लहराते हुए, लोगो को भयाक्रांत करने वाले युवक को चाकू के साथ किया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech


जांजगीर-चांपा पुलिस


चांपा क्षेत्र के सार्वजनिक जगह पर बटनदार चाकू को लहराते हुए, लोगो को भयाक्रांत करने वाले युवक को चाकू के साथ किया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

*⏺️ आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

*⏺️ आरोपी अविनाश यादव 33 वर्ष निवासी प्रिंस ऑफ प्रिम स्कुल के सामने भोजपुर  थाना चांपा*

⏺️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  थाना चांपा से पेट्रोलिंग टीम शहर भ्रमण पेट्रोलिग पर रवाना हुआ था तभी बरपाली चौक चांपा में मुखबिर ने सूचना दिया कि प्रिंस ऑफ प्रिस स्कूल के पास *भोजपुर चांपा निवासी अविनाश यादव* अपने पास अवैध बटनदार लोहे का चाकू रखा है जिसे रखकर वह मिशन रोड भोजपुर चांपा मे सार्वजनिक स्थान में आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो किसी के साथ अप्रिय घटना घटित कर सकता है उसके सार्वजनिक स्थान मे बटनदार चाकू दिखाने लहराने में लोगों में भय का महौल बना हुआ है कि सूचना पर से  *पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* कुशल मार्गदर्शन में तथा *थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व* में एक टीम  मुखबिर के बताये स्थान में घेराबंदी कर आरोपी अविनाश यादव को धारदार बटनदार चाकू के साथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से धारदार लोहे के बटन वाले चाकू को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू,  का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button