




क्या पुलिसिंग है?जिला जांजगीर चांपा पुलिस की
जांजगीर चांपा। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का मामला है ज्ञात में आया है कि एक खाली पड़े खेत में 2 दिन पहले सारागांव पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच कर लगभग एक गाड़ी पाइप की जाती करी थी परंतु 2 दिन बीत जन के बाद भी अभी तक क्या कार्यवाही हुई है बता पाने के अशक्षम नजर आ रही है पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले दिन के समय एक माजदा लोड पाइप बमनिहडीड के पास स्थित भद्रा गांव से लगे कोनियापाठ की है जहां पर किसी लखन जायसवाल के खेत में वो पाइप गाड़ी समेत पहुंची थी । अब सवाल यह भी है कि आखिर वो पाइप वह कैसे पहुंचा और क्या करने के लिए पहुंची थी। बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सारागांव थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंच कर मौके से माजदा पाइप के लड़ी हुई साथ ही एक हरे रंग का जॉन डियर का टैक्टर पाइप से भरी हुई साथ ही घटना स्थल से एक हाइड्रा और जेसीबी को जब्त कर थाना सारागांव ले गए थे परंतु पता नहीं थाना प्रभारी कैसी जांच कर रहे है जो कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। अब सवाल यह भी बन रहा है कि आखिर नगर और गांव से इतनी दूर खाली पड़े खेत में वो पाइप करने क्या पहुंचा था और वो पाइप किसका है।
हालांकि इस मामले में कोई भी खुलासा पुलिस के द्वारा किए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरी घटना क्रम क्या है ।
गांव वाले लोगों के बीच में चल रही सुगबुगाहट में सुनने को आ रहा है कि वाह क्या पुलिसिंग है? जो अभी तक मामले में खुलासा नहीं कर पाई है और अगर वही कोई गरीब होता तो वो सलाखों के पीछे होता अब जायसवाल जी ठहरे ऊंची पहुंच वाले क्या इसी लिए पुलिस कार्यवाही में देरी कर रही है।



