क्या पुलिसिंग है,
जिला जांजगीर चांपा पुलिस की?

img 20250916 wa00122887216239669002161 Console Corptech
मौके पर दलबल के साथ पहुंचे सारागांव थाना प्रभारी
img 20250916 wa00162687792368092000410 Console Corptech
मौके पर से जप्त माजदा
img 20250916 wa00105163602209123035476 Console Corptech
मौके से जब्त जेसीबी और हाइड्रा गाड़ी
img 20250916 wa00071495421068149578411 Console Corptech
खाली खेत में पड़ा पाइप

क्या पुलिसिंग है?जिला जांजगीर चांपा पुलिस की
जांजगीर चांपा।  जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का मामला है ज्ञात में आया है कि एक खाली पड़े खेत में 2 दिन पहले सारागांव पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच कर लगभग एक गाड़ी पाइप की जाती करी थी परंतु 2 दिन बीत जन के बाद भी अभी तक क्या कार्यवाही हुई है बता पाने के अशक्षम नजर आ रही है पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले दिन के समय एक माजदा लोड पाइप बमनिहडीड के पास स्थित  भद्रा गांव से लगे कोनियापाठ की है जहां पर किसी लखन जायसवाल के खेत में वो पाइप गाड़ी समेत पहुंची थी । अब सवाल यह भी है कि आखिर वो पाइप वह कैसे पहुंचा और क्या करने के लिए पहुंची थी। बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सारागांव थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंच कर मौके से माजदा पाइप के लड़ी हुई साथ ही एक हरे रंग का जॉन डियर का टैक्टर पाइप से भरी हुई साथ ही घटना स्थल से एक हाइड्रा और जेसीबी को जब्त कर थाना सारागांव ले गए थे परंतु पता नहीं थाना प्रभारी कैसी जांच कर रहे है जो कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। अब सवाल यह भी बन रहा है कि आखिर नगर और गांव से इतनी दूर खाली पड़े खेत में वो पाइप करने क्या पहुंचा था और वो पाइप किसका है।
हालांकि इस मामले में कोई भी खुलासा पुलिस के द्वारा किए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरी घटना क्रम क्या है ।
गांव वाले लोगों के बीच में चल रही सुगबुगाहट में सुनने को आ रहा है कि वाह क्या पुलिसिंग है? जो अभी तक मामले में खुलासा नहीं कर पाई है और अगर वही कोई गरीब होता तो वो सलाखों के पीछे होता अब जायसवाल जी ठहरे ऊंची पहुंच वाले क्या इसी लिए पुलिस कार्यवाही में देरी कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button