राइस मिल के सुपरवाइजर की मौत

शेड से लगे रोशनदान के पास बैलेंस बिगड़ने से गिर कर हुआ गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जांच उपरांत डॉक्टरों ने बताया मृत

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

जांजगीर चांपा से बड़ी खबर

मो.आसिफ खान पिता मो.असरफ खान 25 साल निवासी चाम्पा की मड़वा स्थित अर्णव एग्रोटेक  राइस मिल में काम करते वक्त ऊपर शेड के पकस लगे रोशन दकन से गिर कर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राइस मिल में कन्वेयर लगाने का ककम चल रहा था जिसने मजफुर वर्ग के लोग कम कर रहे थे जिसमे सुपरवाइजर आसिफ काम की  निगरानी करने के लिए ऊपर चढ़ा हुआ था इस दौरान जहाँ शेड के पास लगे रोशन दान के पास उसका बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह मौके अर ऊपर से गिर गया जहाँ सिर के बल गिरने से उसके नाक से खून आने लगा जिसके बाद उसे आनन फानन में चाम्पा के निजी अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया था जहाँ डॉक्टरों के जांच उपरांत व्यक्ति का जीवित नही होना बताया गया जिसके बाद लोगो ने शासकीय बिडीएम अस्पताल चाम्पा लाया गया है मौके में उपस्थित डॉक्टर एवं स्टाफ जांच में जुट गया हैं ।  पुलिस के आने के बाद पोस्टमार्डम के कार्यवाही आगे की जाएगी उसके बाद परिजनो को डेड बॉडी सौप दी जायेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button