नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, आरोपी महेंद्र को किया गिरफ्तार

img 20250621 wa00494031047175281095577 Console Corptech

जांजगीर.चांपा पुलिस                                

नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना चांपा पुलिस की तत्परता एवं सजगता से भारी मात्रा में आरोपी के कब्जे से नशीली दवा बरामद करने में मिली सफलता।

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद 1680 नग कुल कीमती 17,000/रू।

आरोपी के विरुद्ध धारा 21(सी) 22,29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

नाम आरोपी महेंद्र कुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पेंड्री थाना जांजगीर

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)  के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की अवैध बिक्री पर पूर्ण रूप से अवैध नशीली दवाओ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु  दिये गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में चांपा पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीली दवाओं के बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी चांपा जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी महेंद्र कुमार साहू निवासी पेंड्री द्वारा अवैध नशीली टेबलेट गोदाम में छिपाकर रखा है, जिसकी सूचना पर थाना चांपा पुलिस द्वारा  आरोपी जो पूर्व से जिला जेल खोखरा जांजगीर में निरुद्ध था। जिसको नियमानुसार रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि स्वंय के मुनूद खार स्थित गोदाम से अवैध मादक पदार्थ नशीला सिरफ एवं टेबलेट को  बिक्री करना तथा अन्य नशीली टेबलेट को अपने मुनूद स्थित गोदाम में छिपाकर रखना बताया बताये जाने पर नशीली टेबलेट कुल जुमला 1680 नग को बरामद किया जाकर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button