पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने घर पहुंचकर गणेश को दी श्रंद्धाजलि

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने घर पहुंचकर गणेश केवट को दी श्रंद्धाजलि

चांपा।  पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन अपने साथी विपिन देवांगन एवं अन्य के साथ पहुंचे गणेश केवट के घर और श्रंद्धाजलि  देते हुए शोकाकुल परिवार का बंधाया ढांढस।आपको बता दे कि अभी बीते दिन 15.4.25 को चांपा, वार्ड नम्बर 04 के निवासी केंवट समाज के प्रमुख युवा गणेश केंवट (झंगलू) की लाश एनीकट के पास हसदेव नदी में मिलने से नगर में शोक एवं क़ानून व्यवस्था से जनता आक्रोशित है, वस्तु स्थिति की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन मस्जिद पारा में हसदेव नदी किनारे स्थित गणेश केंवट के घर पहुँचे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति छत कुमारी केंवट ने विलाप करते हुए बताया कि रात्रि साढ़े दस बजे अपनी स्कूटी गाड़ी से आ रहा हूँ करके घर से निकले हैं और रात्रि 12.30 बजे तक नहीं लौटने से मोबाइल काल किए किंतु स्विच ऑफ़ बताया दूसरे दिन सुबह घरवाले खोजने निकले तब ग्यारह बजे सुबह शनि मंदिर के पास गाड़ी दिखी पता करने पर सुनील महंत और गोविंद पटेल से चाबी मिली और गाड़ी लेकर आए फिर दोपहर लगभग चार बजे नदी में शनि मंदिर से कुछ ही दूरी जहाँ घुटने तक ही नदी में पानी है लाश मिली आगे श्रीमति छत कुमारी ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की जाँच कर दोषियों को कड़ी सजा एवं शासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी इस पर देवांगन ने घटना की कड़ाई से जाँच और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही तथा नियमानुसार आर्थिक मदद बाबत माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मान गृह मंत्री जी से माँग कर पहल करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर परिवार और घर के लोग भी उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



   सुनने में आ रहा है कि शनि मंदिर के पास लोग इक्कठा होकर जुआ खेल रहे थे  । उसी जगह पर पुलिस रेड कर  जुआ खेलने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की गई ।वहां पर गणेश के भी होने की सूचना प्राप्त हो रही है पर जब पुलिस से इस बारे में जानकारी लेना चाहा गया तब पुलिस द्वारा गणेश के वहां पर नहीं होने की बात कही गई।

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन में बताया कि एक केवट व्यक्ति तैराक होता है और गणेश केवट तो बड़ा ही कुशल तैराक था उसका डूबकर मरना हजम नहीं हो रहा है जबकि नदी में घुटने तक ही पानी है उसमें कोई कैसे डूब सकता है। घटना के संबंध पर उचित कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर गृह मंत्री का का ध्यान आकर्षण किया जाएगा साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जांच के लिए पत्राचार किया जाएगा जिसमें पुलिस विभाग के आईजी, पुलिस अधीक्षक से अलग जांच कमिटी गठित कर दोषियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने की मांग मेरे द्वारा की जाएगी साथी है देवांगन ने बताया कि  माननीय मुख्यमंत्री से नियमानुसार आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखकर  मांग की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250417 1228464941264659525298870 Console Corptech
img 20250417 1223374015904815045726865 Console Corptech
img 20250417 1223395863886136676985624 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button