स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी के 101 वी जयंती मनाया गया एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया

स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी के 101 वी जयंती मनाया गया एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया,

जांजगीर चाम्पा। स्वर्गीय बिसाहू दास महंत सेवा समिति के तत्वाधान में 101 वी जयंती स्वर्गीय बिसाहू दास महंत (बीडीएम ) गार्डन में बड़े ही भव्य रूप से हजारों की जनसंख्या में जन्म जयंती मनाया गया,एवं भंडारा का भी कार्यक्रम किया गया व प्रतिमा के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें,उनके परिवार के सदस्य कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी राजेश महंत,सूरज महंत राजेश महंत के सुपुत्र व जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अकलतरा विधायक राधवेंद्र कुमार सिंह पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश जांजगीर चाम्पा विधायक ब्यास नारायण कश्यप रघुराज पांडेय,लक्षण मुकीम,दिनेश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार,मदन अग्रवाल,प्रवीण पाण्डेय,रामविलास राठौर, केदार राठौर,किशोर साव,छोटू दीक्षित, सीमा शर्मा शकुंतला शर्मा,नीता थवाईत,किरण उपाध्याय, हेमलता राठौर ,परमेश्वर निर्मले,हीरा उपाध्याय,लोकेश राठौर जिला पंचायत सदस्य,अजय प्रीति दिव्य जिला पंचायत सदस्य, रफीक सिद्दीकी,कमलेश सिंह बाबा,पंकज शुक्ला, गौरव सिंह,दिनेश राठौर,अरमान खान,सेवई सरपंच रीना चौरसिया,कोसमन्दा सरपंच संजय रत्नाकर,अनिल कश्यप उपसरपंच कोसमन्दा,अफरीद सरपंच पति शाश्वतधर दिवान जी,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव,राघवेंद्र नामदेव प्रतिनिधि नेताप्रतिपक्ष,संजय लहरें सरपंच कुलीपोटा, शेषनाथ टण्डन,प्रीतम कश्यप,गार्गी तिवारी,नकुल सूर्यवंशी सरपंच सिउड़, उपसरपंच सिउड़,रोहणी विजयी साहू सरपंच भैसमुड़ी, हिरागढ़ सरपंच नरोत्तम कश्यप, जगमहन्त सरपंच राकेश किरण,भास्कर गढ़ेवाल,दुर्गेश प्रधान,शिवा चौरसिया सेवई,संतोष गढ़ेवाल,दिनेश महंत,अनिल चौरसिया, गौतम राठौर,मनोरमा पाटेकर, ललिता सूर्यवंशी, अंजलि सिंह,अमन तिवारी,लखन यादव, लक्ष्मी देवांगन कीर्तन लाल सूर्यवंशी राधे थवाईत पूर्व सरपंच खोखरा मुन्ना सिंह पूर्व पार्षद लोचन साहब हरिश्चंद्र सक्सेना देवेश सिंह ग्राम महंत धीरज सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 15 राजू शर्मा, उत्तम पतले ,ऋषि शर्मा,परदेसी प्रधान, बजरंग शर्मा,सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया,व स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के जीवन गाथा को लक्षण मुकीम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया एवं उसके पुत्र बहू श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा ने उनके जीवन परिचय को बताया अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस तीनो विधायक ने सभा को संबोधित किया जय भारत स्कूल के बच्चों द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया जय भारत स्कूल के डायरेक्टर डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल ने बच्चो को उत्साहित किया एवं सांसद जी स्कूल से आये बच्चो को मुलाकात करवाया,कार्यक्रम का संचालन डॉ.परस शर्मा ने किया एवं आभार बिसाहू दास महंत सेवा समिति के सदस्य व पूर्व नगपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने किया,

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button