नदी में मिली लाश को लेकर चल रही पुलिस की राजनीति ,दुखद

img 20250507 0844405865806813551116571 Console Corptech
img 20250507 wa00076786486795626144746 Console Corptech

लाश को लेकर चल रही पुलिस की राजनीति ,दुखद

जांजगीर चांपा पुलिस की के इस कृत्य से स्थानीय लोगों के बीच जमकर हो रही पुलिस की किरकिरी

जांजगीर चांपा। जिले में वैसे तो राजनीति करने के लिए अलग अलग संगठन अपने अपने छाप पर काम करते हुए राजनीति करते आ रहे है तो वही जिले की पुलिस द्वारा बड़ी ही दुखद राजनीति देखने को मिल रही है । मामला यह है कि जांजगीर थाना स्थित  लछनपुर रेत घाट के पास जुड़े हुए नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस के दायरे को लेकर जांजगीर चांपा पुलिस के बीच में असमंजस देखने के साथ दुखद स्तर की राजनीति देखने को मिल रही है जिसमें मरे हुए व्यक्ति का क्या दोष जिसे पानी से बाहर निकालने के लिए कौन सी जगह की पुलिस कार्यवाही करेगी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के 2 घंटे के बाद जांजगीर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । उसके बावजूद पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी ने यह इलाका हमारा नहीं आता कहकर घटना कारीत जगह से निकल गए है अब मौका स्थल पर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है कि कार्यवाही करेगा कौन?

हसदेव नदी के इसपर चांपा पुलिस का इलाका होना पाया जाता है तो वही हसदेव नदी के उसपर बिरगहनी चौक से ही जांजगीर पुलिस का कार्य क्षेत्र माना जाता रहा है। तो वही पुलिस जांजगीर पुलिस द्वारा उनके दायरे में होने के बाद भी अपने कर्तव्यों से विमुख होना समझ से परे नजर आ रहा है।
इलाका को लेकर स्पष्टीकरण के लिए अब क्या राजस्व विभाग द्वारा नपाई करवाई जाएगी। वैसे राजस्व विभाग के द्वारा नपाई  करने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जिस जगह पर लाश मिली है वह किसका कार्य क्षेत्र आता है ।

घटना जी जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चांपा सीडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा है कि अभी लाश को निकल कर अस्पताल ले जाने का निर्देश मैने चांपा पुलिस को दे दिया है बाकी की बाते उसके बाद देखेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button