शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही


जांजगीर-चांपा पुलिस

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250526 wa00072629625270107964046 Console Corptech
img 20250526 wa00061090538663083009563 Console Corptech

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

⏺️आरोपी मनीष कुमार साहू उम्र 21 साल पता घोघरानाला तीसरापारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा

⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (२)(N)भादवि के तहत की गई कार्यवाही

⏺️ अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता को आरोपी मनीष कुमार साहू द्वारा शादी करने का झांसा देकर दैहिक किया है की सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अप.क.79/2025 धारा 376 (2) (N) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

⏩ महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा द्वारा थाना स्तर से टीम गठित कर तेलंगाना रवाना किया गया प्रकरण के आरोपी मनीष साहू घटना कारित करनें के बाद से फरार था। विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी का पता तलाश के दौरान दिनांक 25.05.2025 को तेलंगना तरफ से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनाक 26/05/25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि. बी एस लकड़ा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button