चांपा के सदर बाग के राजा में लगी भक्तो की कतार,विघ्नहर्ता की मूर्ति है आकर्षण का केंद्र,

img 20240916 wa0412579270925195671561 Console Corptech
आयोजन समिति के सदस्य
img 20240916 wa04315069082679254846890 Console Corptech
कलाकारों का सम्मन करते समिति के सदस्य
img 20240916 wa03646732039973987979245 Console Corptech
img 20240912 wa05922355342146259842934 Console Corptech
पंडाल में भक्तो की भीड़

चांपा के सदर बाग के राजा में लगी भक्तो की कतार,विघ्नहर्ता की मूर्ति है आकर्षण का केंद्र,


चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोसा कांसा कंचन की नगरी चांपा के हृदय स्थल सदर बाजार में विराजमान हुआ है सदर बाग का राजा जहां दर्शन करने  भक्तों की कतार लगी हुई है। तो वही दर्शन के लिए आने वाले भक्तो के लिए समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के मीठा प्रसाद की व्यवस्था की जाती है जिससे आने वाले भक्तो का चेहरा खिल सा जाता है वैसे तो महाराष्ट्र के बाद चांपा नगर में गणपति उत्सव का माहौल देखने को मिलता है। इसी तर्ज पर इस बार का गणेश उत्सव की तैयारी सदर बाजार चांपा में विराजित सदर बाग के राजा, में कुछ अलग ही माहौल बना हुआ है जहां भक्त जन बप्पा के दर्शन करने रहा रहे है और शाम ढलते ही आरती में माहौल देखने को मिलता है जहां समस्त नगर के लोग यहां दर्शन के लिए बप्पा के पंडाल में तांता लग जाता है तो वही आरती पश्यात भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है उसके बाद रोजाना विभान्न प्रकार के कार्यक्रमों का योजन समिति द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमे बाहर से आए कलाकारों ने अपने प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया तो वही स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी कुछ कम नहीं थी भक्तो व दर्शनार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । समिति के लोगो ने बताया की गणेश उत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य के साथ नगर के लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभा रहे है। जिससे यह आयोजन नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है व नगर में खुशनुमा माहौल व्याप्त है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button