भाजपा महामंत्री कर रहे थे शराब तस्करी ,फिर क्या था पुलिस ने पकड़ लिए

img 20250615 wa00077686900350797091762 Console Corptech
img 20250615 wa00068969382690004244953 Console Corptech
videoshot 20250615 215640185402610160183604 Console Corptech


जांजगीर-चांपा पुलिस
इनमें से एक व्यक्ति गीता बनाफर भाजपा सिवनी मंडल के महामंत्री है जो कि शराब तस्करी कर रहे थे जिसे पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है

अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करते हुए 02 आरोपी चढ़े चाम्पा पुलिस के हत्थे

⏺️ आरोपियों के कब्जे से 60 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 4800/-₹ तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल बुलेट को किया गया बरामद

⏺️ गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. गीता कुमार बनाफर उम्र 40 वर्ष निवासी अफरीद थाना सारागांव
2. हरिश चंद्र सूर्यवंशी   उम्र 51 वर्ष  निवासी अफ़रीद थाना सारागांव 

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में
दिनांक 15/06/25 को थाना चांपा पुलिस को  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति लाल काले रंग के बुलेट में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु ले जा रहा है कि सूचना से  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर भोजपुर के पास नाक़ाबंदी किया गया जहाँ मोटर साइकिल बुलेट से आते हुए 02 व्यक्तियों को रोका गया जो दोनों पुलिस टीम को देखकर  भागने के फिराक में थे जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गीता कुमार बनाफर, चंद्र कुमार सूर्यवंशी निवासी अफरीद का बताये जिनके कब्जे से 60 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 4800/₹  तथा परिवहन में प्रयुक्त बुलेट को जप्त किया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सउनि बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत , माखन साहू, का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button