संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत आज द्वितीय चरण में चांपा मंडल में विकसित भारत संकल्प योजना और जनचौपाल का कार्यक्रम भोजपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया,



” संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत आज द्वितीय चरण में चांपा मंडल में विकसित भारत संकल्प योजना और जनचौपाल का कार्यक्रम भोजपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया,  मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम स्वागत भाषण मंडल के अध्यक्ष संतोष थवाईत चाबू ने किया जिसमें उन्होंने पधारे अतिथियों का, मुख्य वक्ताओं का और मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया, जिसमें जिले से अधिकृत वक्ता के रूप में शिवरीनारायण से संतोष अग्रवाल जी एवं जांजगीर से मोतीलाल डहरिया जी ने अपने व्यक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 11 साल बेमिसाल उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा, मुख्य वक्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि मोदी जी ने जबसे देश का नेतृत्व संभाला तब से देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता गया, जिस देश में लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं थे उसमें मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं के बैंक अकाउंट जनधन खाते के नाम से खोले गए, धारा 370 हटाया गया तो वही राम मंदिर की स्थापना, वही ट्रिपल तलाक को हटा कर एक मजबूत समाज की नींव रखी गई तो वही सामाजिक संरचना में एकरूपता का रंग को रंगा गया, जहां घर-घर में शौचालय बनाए गए तो वही भारत देश में स्वच्छता को लेकर जन अभियान चलाया गया आज यदि भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को जाता है, देश आज विदेश नीति को लेकर सकारात्मक है तो वही सुरक्षा सेंध को लेकर संकल्पित है और इन सबका कारण यदि है तो एक ही है वह है *”संकल्प से सिद्धि”* संकल्प व्यक्ति का आधार है और इसी के माध्यम से कोई भी असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है, ऐसे अभियान को ऐसी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है क्योंकि देश के हित में यदि मोदी जी का योगदान है तो वो इस देश की जनता के माध्यम से ही संभव हुआ है, पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि गरीब कल्याण, सुशासन के लिए भाजपा पार्टी दृढ़ संकल्पित है और संकल्प, संपर्क और सेवा ही हमारा आधार और ध्येय वाक्य है इसके बिना भाजपा पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती क्योंकि भाजपा की स्थापना सदस्यों के द्वारा यह बीज मंत्र अपने से नीचे के कार्यकर्ताओं को दिया जाता रहा है जिसके फलस्वरूप आज यह पार्टी अपने वट वृक्ष की जड़े को और मजबूत कर रही है और जनता को यह वट वृक्ष छाया दे रहा है, इन्हीं व्यक्तव्यों के साथ अतिथियों ने अपने भाषण का समापन किया तो वही कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री गोपीचंद बरेठ और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक पीतांबर अग्रवाल ने किया..!!

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250619 wa00011346339532489729567 Console Corptech
img 20250619 wa00005792823185495604511 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button