थाना जांजगीर क्षेत्र के निगरानी  बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा के विरूद्ध भेजी गई जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन

जांजगीर-चाम्पा पुलिस

थाना जांजगीर क्षेत्र के निगरानी  बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा के विरूद्ध भेजी गई जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन

क्षेत्र में सुरक्षा/शांति ब्यवस्था बनाए रखने की दृष्टिगत रखते हुये भेजी गई बदमाश का जिला बदर की कार्यवाही हेतु

छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत जिला बदर की कार्यवाही हेतु

निगरानी बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा पिता धनसाय उम्र 29 साल निवासी IB  रेस्ट हाउस के आगे जांजगीर थाना जांजगीर का निवासी है जिसके विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत कुल 12 अपराधिक प्रकरण जिसमें लुट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने संबंधी मामला दर्ज एवं 04 प्रकरण की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

निगरानी बदमाश के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसके आपराधिक गतिविधियों में कमी नही आयी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल एवं लोगो में भय व्याप्त है जिसके बावजूद भी *बदमाशों के द्वारा अपने अपने आदतो पर कोई सुधार नहीं ला रहा है, जिसका कृत्य क्षेत्र में सुरक्षा/शांति व्यवस्था को व्यवधान उत्पन्न कर सकता है जिस कारण से आदतन बदमाश का जिला बदर का कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन* माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर -चाम्पा को भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button