चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिरायपुर

एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त वरिष्ठ
पर्यवेक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई



एबीवीटीपीएस से सेवानिवृत्त वरिष्ठ
पर्यवेक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई

जांजगीर 05 नवंबर 2024-अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा से अक्टूबर माह में वरिष्ठ पर्यवेक्षक नानक देव बघेल सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त कर्मचारी को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया।
मुख्य अभियंता के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी और एन. लकरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कांफ्रेंस हाल में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
नानक देव बघेल ने विद्युत मंडल एवं पाॅवर कंपनी में 39 वर्ष 09 माह 03 दिन की सेवाएं दी हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति 30 जनवरी 1985 को हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में संयंत्र परिचारक श्रेणी तीन के पद पर हुई थी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्री बघेल ने अपने लंबे कार्यकाल का अनुभव सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस मौके पर पर अधीक्षण अभियंता वीके सिंह, क्रिस्टोफर एक्का, धमेंद्र बंजारे, एनके  घृतलहरे, एसके तारेंद्र, जेके गायकवाड़ और मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर का विशेष सहयोग रहा।






WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20241105 wa05023261007346143507104 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button