चाम्पाचुनावछत्तीसगढ़देशभक्तिभक्तिशिक्षा

वार्ड नं 6 से कांग्रेस प्रत्याशी गीताकेशव सोनी मैदान में

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

वार्ड नं 6 से कांग्रेस प्रत्याशी गीताकेशव सोनी मैदान में
चांपा।चुनावी बिगुल फुकाने से नगर  में सभी जगह चुनावी माहौल देखने और सुनने को मिल रहा है। वार्ड में सभी प्रत्याशी अपने मतदाता को रिझाने में लगे हुए तो वही कांग्रेस से वार्ड नं 6 की  गीताकेशव सोनी को पुनः प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है ।आपको बता दे की पहले भी गीता केशव सोनी इस वार्ड से पार्षद रही है ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20250131 1842012186710024121879496 Console Corptech
img 20250131 1849165022950666306665001 Console Corptech

श्रीमति सोनी ने बताया की वे पिछले दो सत्रों से नगर पालिका में पार्षद रहते हुए अपने वार्ड में विकास करवाते आ रही हैं।और इस बार पुनः पार्टी ने मौका दिया उसके लिए अपने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है और बताया की वार्ड की जनता का उन्हे भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है ।वार्ड में मानो तो  इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । श्रीमति गीता सोनी ने अपने वार्ड की विकास गाथा के बारे में कहा की उनके द्वारा वार्ड 06 में पार्षद रहते हुए विविध विकास करवाया गया था जिसमे नगर के एक मात्र आस्था के केंद्र माता समलेश्वरी मंदिर के समीप कदम चौक पर माता समलेश्वरी गेट का निर्माण , स्वर्णकार भवन में टाइल्स लगवाना हो या वार्ड में आने वाले मस्जिद में किचन सेट का निर्माण हो या कब्रिस्तान में आने वाले लोगो के बैठने की व्यवस्था के लिए परमानेंट बैठक व्यस्था बनाई गई है साथ ही वार्ड में आवागमन की सहज बनाने हेतु रोड का निर्माण हो या घरों और रोड में बहने वाले पानी के लिए नाली कर निर्माण कराया गया है आगे उन्होंने ने बताया की वार्डवासियों की जरूरतो को ध्यान में रख कर आगे भी कार्य करवाए जायेंगे साथ ही बताया की स्वर्णकार भवन में चल रहे निर्माण कार्य के लिए अपने निधि से 5.50 लाख स्वीकृति दी है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया की इस बार अगर जनता उन्हें चुन कर लाती है तो नगर में चहुमुखी विकास की गंगा बहा देंगी जिसमे कई नए भवन निर्माण करवाने की बात कही है और बताया की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और शासन द्वारा जारी सभी योजना का लाभ सभी वार्डवासियों को पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।इसीलिए अपने सभी मतदाता भाई बहनों से आने वाले 11 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ।

हालाकि वार्ड नं 06 से 3 लोगो ने चुनाव लडने के लिए अपना पर्चा भरा है   देखना यह होगा की अब जनता किसे  अपना वोट देकर  जीत दिलाती है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button