जनता ने थाना चांपा का घेराव कर पुलिस हाय हाय नारा लगा रहे है

img 20250217 230511430803900027124001 Console Corptech
img 20250217 2252224976542196042966017 Console Corptech
img 20250217 225105648625164466735969 Console Corptech
img 20250217 2250599023686421746251703 Console Corptech

जनता ने थाना चांपा का घेराव कर पुलिस हाय हाय नारा लगा रहे है

चांपा। बीती रात हुई चाकू बाजी की घटना के बाद से वार्ड नंबर 1,2,3,4 के  पार्षद सभी अपने वार्डवासियों के साथ थाना चांपा का घेराव कर दिया है। जिसको लेकर जनता में भारी  आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके चलते आज दिन भर शहर में तमाशा चलता रहा  जिसके बाद रात में भी मामला तुल पकड़ने लगा है  जहां चांपा के वार्ड वासी सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंचे  जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करनी चाही परंतु भीड़ के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण बात करने से नाराज भीड़ ने वही थाना परिसर में बैठ कर पुलिस हाय हाय का नारा लगाने बैठ गई बावजूद इसके पुलिस को शिकायत का इंतजार कर रही है। यह गंभीर विषय है जिसमे अब जनता को सोचना यह पड़ेगा कि अपराध घटने के बाद पुलिस कार्यवाही करने के बजाय शिकायत का इंतजार कर रही है तो वही जनता के बीच से एक सवाल आया कि क्या बाकी की जगह कार्यवाही करने के लिए कौन शिकायत करता है जिसके बाद कार्यवाही की जाती है।
करीब 1 घंटे से थाना चांपा में चल रहा है हंगामा
तमाशा होने के बाद भी पुलिस चुप्पी साधे बैठी हुई है यह समझ से परे है। इसका दोषारोपण क्या जिला के मुख्या पुलिस अधीक्षक को किया जाना चाहिए जिसके वजह से चांपा पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है। क्या पुलिस में सह में फलफूल रहा नगर में अवैध कारोबार ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

वार्ड नंबर 4 के पार्षद टीकम कंसारी ने बताया कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने की वजह से मौहल्ले वाले के साथ थाना चांपा पहुंचे थे पर पुलिस द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार पर बर्ताव के कारण थाना चांपा परिसर में धरना में बैठे हुए है अब जब तक पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक धरना जारी रहेगा।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button