जांजगीर चांपा जिले के यहां चला चाकू , हमले में चाचा भतीजा घायल

img 20250807 wa00115314469038736858202 Console Corptech
img 20250807 wa00095644388053839793038 Console Corptech

अकलतरा में चाकू बाजी की वारदात दो युवक घायल
रिश्ते में चाचा भतीजा है दोनों घायल

जांजगीर चांपा।-जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में बुधवार को चाकू बाजी में दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में जारी है बताया जा रहा है कि अकलतरा किसी काम से आए दो युवकों को जिनका नाम तिलेश्वर भैना निवासी मूलमुला और मोनू भैना मूलमुला सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास खड़े थे लगभग 7:30 बजे में हमलावर आए और एक युवक पर चाकू से हमला किया तब उसे दूसरे युवक ने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने दूसरे युवक पर भी चाकू से हमला किया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्ष दर्शियों ने अकलतरा थाना में सूचना दी साथ ही 112 को फोन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना की जानकारी मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल 112 की मदद अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में अभी हमलावर का पता नहीं चल पाया है पुलिस अकलतरा मामले की जांच कर रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है घायलों का इलाज जारी है

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button